Tuesday, September 10, 2024
25.9 C
Surat

अमेरिका में घोड़ों से फैल रहा खतरनाक वायरस ! इंफेक्शन से कोमा में पहुंच सकते हैं लोग, मचा हड़कंप


Eastern Equine Encephalitis Virus: दुनिया अभी तक कोरोना वायरस से उबर नहीं पा रही है, लेकिन कई देशों में अन्य वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ सप्ताह से अफ्रीकी देशों में एमपॉक्स वायरस तेजी से फैल रहा है. अब अमेरिका में एक खतरनाक वायरस के मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो लोगों को मौत के घाट उतार सकता है. यह रेयर वायरस घोड़ों से मच्छरों के जरिए इंसानों में फैल सकता है. इससे संक्रमित होने पर करीब 30% लोगों की मौत हो जाती है. हाल ही में न्यूयॉर्क की हडसन वैली में इस रेयर वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका राज्य न्यूयॉर्क के कुछ इलाकों में ईस्टर्न एक्विन एनसेफेलाइटिस (EEE) वायरस के केस मिले हैं. इसके अलावा भी कई राज्यों में इस रेयर वायरस की वजह से कुछ लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. मैसाचुसेट्स में एक बुजुर्ग व्यक्ति हाल ही में इस रेयर वायरस से संक्रमित हुआ था और इस वायरस से ऑरेंज काउंटी में एक घोड़ा भी मर गया. EEE वायरस घोड़ों को संक्रमित करता है और फिर मच्छरों के जरिए इंसानों तक पहुंच जाता है. इस वायरस का इंफेक्शन न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम पैदा कर देता है.

यूएस के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार यह वायरस बेहद खतरनाक है और इससे संक्रमित होने पर 30 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है. जो लोग इस इंफेक्शन से बच जाते हैं, उन्हें भी न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह वायरस मिर्गी की वजह बन सकता है और कई बार लोग इसकी वजह से कोमा में पहुंच सकते हैं. इस वायरस की कोई दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. EEE रेयर वायरस है, लेकिन पब्लिक हेल्थ के लिए चिंता का विषय है. न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने कई काउंटी में इस वायरस के केस मिलने की बात कही है.

हडसन नदी पर स्थित न्यूबर्ग शहर वह स्थान था, जहां अनवैक्सीनेटेड घोड़ा इस वायरस का शिकार हो गया. ऐसा ही न्यू जर्सी के अटलांटिक काउंटी में हुआ था. न्यूयॉर्क में कनाडाई सीमा के पास क्लिंटन काउंटी में भी एक घोड़ा EEE पॉजिटिव पाया गया था. कई परीक्षणों से पता चलता है कि ईईई उन मच्छरों में फैल रहा है, जो मनुष्यों सहित अन्य स्तनधारी जानवरों को काटते हैं. एक जंगली टर्की भी हाल ही में ईईई से संक्रमित हुआ था. कनेक्टिकट में एक हिरण की भी 12 अगस्त को इस वायरस से मर गया था. 50 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु वालों को इस वायरस का सबसे अधिक खतरा है.

लक्षणों की बात करें तो EEE वायरस से संक्रमित होने पर अचानक सिरदर्द, तेज बुखार, ठंड लगना और उल्टी जैसे लक्षण नजर आते हैं. आमतौर पर इस संक्रमण के लक्षण मच्छर के काटने के चार से 10 दिनों के बीच दिखाई देते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस रेयर वायरस से बचने के लिए सभी लोगों को मच्छरों से बचना चाहिए और किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- बार-बार पैरों में दर्द होना हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत? अधिकतर लोगों को नहीं पता यह बात, तुरंत जान लीजिए


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-eastern-equine-encephalitis-virus-outbreak-in-us-cases-reported-in-new-york-know-all-about-it-8625131.html

Hot this week

Parivartini Ekadashi 2024: कब है परिवर्तिनी एकादशी? अयोध्या के ज्योतिषी से जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

अयोध्या: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img