गोंडा: बुजुर्ग ही नहीं अब तो बच्चों में भी बड़े पैमाने पर आंखों की समस्या बढ़ती जा रही हैं. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को चश्मे का प्रयोग करना पड़ रहा है. तो यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी आंखों में जल्दी कोई दिक्कत ना आए तो कुछ ऐसी साग सब्जियां हैं जो खाने में तो स्वादिष्ट होती ही हैं इसके साथ ही उनमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आंखों के लिए लाभकारी भी होते हैं. तो चलिए आपको इस बारे में नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी देते हैं.
Bharat.one से बातचीत के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ अरविंद बताते हैं कि ठंडी में साग आसानी से मिल जाता है. इसलिए इस समय खाने में ज्यादा से ज्यादा साग का प्रयोग करना चाहिए. इनमें सोया, मेथी, पालक और सरसों के साग के साथ ही बथुआ के साग का सेवन आंखों की कई प्रकार की समस्या को दूर करता है.
हरी सब्जियों और साग का फायदा
हरी साग-सब्जियां स्वादिष्ट होती हैं और सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती हैं. खासतौर पर आंखों की समस्याओं को दूर करने में कुछ साग रामबाण की तरह काम करते हैं. अरविंद बताते हैं कि नियमित रूप से इन सागों के सेवन से आंखों की सेहत में सुधार होता है और चश्मे की जरूरत को कम कर सकता है.
जानें किस साग में आंखों के लिए क्या है खास
अरविंद बताते हैं कि इस चार प्रकार के साग का सेवन करने से आंखों की कई प्रकार की समस्या दूर होती हैं.
सोया का साग: इसमें विटामिन ए प्रचुर मात्रा में होता है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक है. यह रेटिना को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
मेथी का साग: मेथी में एंटीऑक्सीडेंट्स और आयरन की मात्रा अधिक होती है. यह आंखों में होने वाली थकान और जलन को कम करता है.
पालक का साग: पालक ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन का अच्छा स्रोत है जो आंखों को हानिकारक यूवी किरणों से बचाते हैं. यह मोतियाबिंद और धुंधली दृष्टि की समस्या को रोकने में मदद करता है.
सरसों और बथुआ का साग: इन दोनों सागों में फोलिक एसिड और कैल्शियम होता है जो आंखों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है. बथुआ में विटामिन ए और सी होता है जो आंखों की कोशिकाओं को पोषण देता है.
साग सेवन के फायदे
अरविंद बताते हैं की साग का नियमित सेवन करने से आंखों की रोशनी में सुधार होता है और चश्मे से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 18:33 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-best-green-leafy-vegetables-for-eye-health-soya-palak-sarson-bathua-methi-saag-benefits-for-eyes-local18-8882255.html