Monday, September 9, 2024
27 C
Surat

आप कब तक जिंदा रहेंगे, अब इसका भी मिल सकता है जवाब ! वैज्ञानिकों ने डेवलप किया अनोखा टेस्ट


Lifespan Prediction Test News: कोई भी व्यक्ति यह पता नहीं लगा सकता है कि वह कब तक जिंदा रहेगा. हालांकि वैज्ञानिकों ने एक नया टेस्ट डेवलप किया है, जिससे लोगों की मौत की भविष्यवाणी की जा सकती है. यह कारनामा ब्राजील के वैज्ञानिकों ने किया है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब लोगों के जीवन का सटीक अंदाजा लगाने को लेकर स्टडी की गई है. वैज्ञानिकों की मानें तो यह अपनी तरह की पहली स्टडी है, जिससे भविष्यवाणी की जा सकती कि आप कब तक जीवित रहेंगे. इस टेस्ट के नतीजे आपकी लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दे सकते हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक नई स्टडी में दावा किया गया है कि ‘फ्लेक्स इंडेक्स’ नाम का यह टेस्ट लोगों के जीवन काल की भविष्यवाणी करने में मदद कर सकता है. यह परीक्षण आपके शरीर के लचीलेपन और हेल्थ कंडीशन का आकलन करता है, जिससे आपकी उम्र का अनुमान लगाया जा सकता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह टेस्ट केवल एक अनुमान है. लाइफस्टाइल और हेल्थ की देखभाल से ही उम्र को बढ़ाया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने करीब 3100 हेल्दी और मिडिल एज वर्ग के वयस्कों पर यह अध्ययन किया है.

शोधकर्ताओं ने एक फ्लेक्स इंडेक्स (Flexindex) स्कोर तैयार किया है, जो जॉइंट्स की गतिशीलता को मापता है. अध्ययन में पाया गया कि जिन पुरुषों और महिलाओं का फ्लेक्स इंडेक्स स्कोर कम था, उन्हें मौत का खतरा ज्यादा था. कुछ मामलों में ऐसे लोगों को मौत का जोखिम 5 गुना ज्यादा था. शोधकर्ताओं ने पाया कि व्यायाम करने से शरीर की गतिशीलता में सुधार होता है, जिससे उम्र बढ़ सकती है. महिलाओं का फ्लेक्स इंडेक्स स्कोर पुरुषों की तुलना में 35% बेहतर था. इस स्टडी में शामिल 61 से 65 साल की महिलाएं औसतन 46 से 50 वर्ष के पुरुषों की तुलना में 10 फीसदी अधिक फ्लेक्सिबल थीं.

एक्सपर्ट्स की मानें तो मसल्स लॉस, कार्टिलेज के पतले होने और आर्थराइटिस के कारण उम्र बढ़ने के साथ जॉइंट्स की गतिशीलता कम हो जाती है. रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों ने स्टडी में शामिल लोगों को 13 सालों तक फॉलो किया, जो 46 से 65 वर्ष के थे. उस दौरान स्टडी में शामिल करीब 10 फीसदी यानी 300 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की तुलना में जीवित रहने वाले प्रतिभागियों के लचीलेपन के स्कोर लगभग 10 फीसदी अधिक थे. स्टडी के रिजल्ट में बताया गया है कि यह पहला अध्ययन है जो दर्शाता है कि शरीर के लचीलेपन का कम स्तर पुरुषों और महिलाओं में में उच्च मृत्यु दर से संबंधित है.

यह भी पढ़ें- इस शख्स ने नींद को बना लिया गुलाम ! 12 साल में सिर्फ इतने दिन सोया, अब लोगों को दे रहा ट्रेनिंग, डॉक्टर भी हैरान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-flexindex-test-may-predict-when-you-will-die-scientists-develop-unique-test-new-study-reveals-8654376.html

Hot this week

Topics

चातुर्मास का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व, देशभर से साधु संतों का जमावड़ा

जिले के रेवदर में नंदगांव मनोरमा गोलोक नंदगांव...

कब है संतान सप्तमी? इस दिन मां रखती हैं अपने बच्चे के लिए व्रत,जानें विधि

वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद की सप्तमी तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img