Friday, October 11, 2024
32 C
Surat

आलसी लोग घर बैठे करें ये 5 काम, जिम जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, फिटनेस हो जाएगी बेहतर


Best Workout For Lazy People: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत को लेकर आलसी होने लगे हैं. दिनभर लोग ऑफिस में काम करते रहते हैं, लेकिन इसके बाद एक्सरसाइज या वर्कआउट करने में आलस महसूस करने लगते हैं. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो एक्सरसाइज करने को लेकर आलसी महसूस करते हैं, तो जिम जाने की जरूरत नहीं है. आज आपको कुछ आसान एक्सरसाइज बता रहे हैं, जो आप घर बैठे कर सकते हैं और इनसे आपकी फिटनेस दुरुस्त हो सकती है. इससे सेहत बेहतर हो जाएगी और बीमारियों का खतरा कम होगा.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक आलसी लोगों के लिए वॉकिंग सबसे आसान एक्सरसाइज मानी जाती है. पैदल चलना आलसी लोगों की कार्डियो एक्सरसाइज का काम कर सकता है. वॉक करने से हार्ट हेल्थ में सुधार होता है, वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है और मूड बेहतर हो सकता है. वॉक करने में भी अगर आलस महसूस हो, तो अपना पसंदीदा म्यूजिक सुनकर खुद को मोटिवेट कर सकते हैं. वॉकिंग सबसे सरल और प्रभावी व्यायाम है. आप इसे घर के चारों ओर, पार्क में या ऑफिस में छोटे ब्रेक के दौरान कर सकते हैं. इससे आपका दिल स्वस्थ रहेगा और शरीर में एनर्जी बनी रहेगी.

स्टेयर क्लाइम्बिंग यानी सीढ़ी चढ़ना एक अच्छी एक्सरसाइज है, जो आलसी लोग आसानी से कर सकते हैं. अगर आपके घर या ऑफिस में लिफ्ट है, तब भी आप सीढ़ियों का उपयोग करें. यह एक बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट है जो आपकी मांसपेशियों को मजबूत करता है और कैलोरी बर्न करता है. अगर आप रोजाना ऑफिस या घर में लिफ्ट के बजाय सीढ़ियां चढ़ेंगे, तो सेहत को गजब के फायदे मिल सकते हैं.

स्टैटिक स्ट्रेचिंग को आलसी लोगों के लिए अच्छी एक्सरसाइज माना जा सकता है. दिन में कुछ मिनट स्टैटिक स्ट्रेचिंग करने से आपके शरीर में लचीलापन आएगा और मांसपेशियां रिलैक्स महसूस करेंगी. आप ऐसा सुबह उठते ही या सोने से पहले कर सकते हैं. इसके अलावा वॉल सिट यानी दीवार के साथ बैठना भी आलसी लोगों के लिए एक वर्कआउट हो सकता है. इस एक्सरसाइज में आप दीवार पर पीठ लगाकर बैठते हैं. इसे 30 सेकंड से 1 मिनट तक करें. यह आपके पैरों और कमर की मांसपेशियों को मजबूत करता है.

आप कुर्सी पर बैठे-बैठे कलाई और एंकल रोटेशन कर सकते हैं. इससे आपके हाथों और पैरों में ब्लड फ्लो बेहतर हो सकता है. इसे आप बैठे-बैठे कर सकते हैं, जिससे आपको एक्स्ट्रा टाइम की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आलसी लोगों के लिे ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी आसान हो सकती हैं. गहरी सांसें लेना और धीमी-धीमी सांस छोड़ना न केवल आपके शरीर को आराम देता है, बल्कि मानसिक स्थिति को भी बेहतर बनाता है. इसे आप कहीं भी बैठकर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- उबला हुआ पानी पीना ज्यादा फायदेमंद या फिल्टर्ड वॉटर? जरूर जानें सच्चाई, बच जाएंगे हजारों रुपये


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-national-lazy-day-2024-these-are-5-best-exercises-for-lazy-people-simple-workout-for-home-8589557.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img