कन्नौज /अंजली शर्मा: केमिकल से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट के बीच कन्नौज के इतर व्यापारी ने एक ऐसी वैक्स परफ्यूम तैयार की है, जो पूरी तरह से नेचुरल है. इसमें इत्र की खुशबू भरपूर है. यह ऐसा वैक्स परफ्यूम है, जो त्वचा में बड़ी आसानी से मिल जाता है. इससे लंबे समय तक शरीर से खुशबू आती रहती है. इत्र की खुशबू तो कुछ समय बाद उड़ जाती है. लेकिन, यह वैक्स परफ्यूम की ऐसी खुशबू है जो लंबे समय तक आपको खुशनुमा अहसास देती रहेगी.
यह वैक्स परफ्यूम नेचुरल पेट्रोलियम जेली वैसलीन पर बना हुआ है, जो त्वचा पर रब करने से यह उसमें पूरा घुल-मिल जाता है. इसको मस्क की नोट पर तैयार किया गया है. यह एक ऐसा वैक्स परफ्यूम है, जो त्वचा में नमी के साथ खुशबू को बनाए रखता है.
कैसे करें इस्तेमाल?
इसको इस्तेमाल करने का बहुत ही आसान व साधारण तरीका है. हाथ के ऊपरी हिस्से जैसे अन्य क्रीम को लगाते हैं. वैसे ही इसका भी प्रयोग कर सकते हैं. बस इसको ज्यादा देर तक गर्मियों में रब न करें. सर्दियों में अच्छे से रब करने में शरीर में यह गर्माहट भी देता है.
वैक्स परफ्यूम का नाम और कीमत?
इस वैक्स परफ्यूम का नाम कस्तूरी रखा गया है. यह दूसरे मॉइश्चराइजर के मुकाबले लंबे समय तक चलता है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो ₹400 प्रति 10 ग्राम इसका रेट निश्चित है. ₹40,000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से यह मिल जाता है.
क्या बोले इत्र व्यापारी?
इत्र व्यापारी निशिष तिवारी बताते हैं कि कन्नौज में यह पहला वैक्स परफ्यूम तैयार किया गया है. इसमें कई इत्रों का प्रयोग हुआ है. इसमें किसी भी तरह के कोई भी केमिकल का प्रयोग नहीं है. यह बिल्कुल नेचुरल है, जिस कारण यह त्वचा में आसानी घुल-मिल जाता है और लंबे समय ड्राइनेस को दूर करता है. इसको लगाने के बाद इत्र लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखता है.
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 12:20 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/kannauj-kasturi-wax-perfume-fragrance-last-long-with-healthy-skin-know-price-8547007.html