कोडरमा. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब अनचाहे गर्भ से बचने के लिए महिलाएं इंटरनेट पर दवा सर्च करती हैं और फिर खरीदकर खा लेती हैं. नहीं तो संकोच के कारण पति से दवा मंगाकर बचने का उपाय करती हैं. डॉक्टरों की मानें तो ऐसी स्थिति बेहद खतरनाक है. महिलाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए. बिना चिकित्सीय सलाह के गर्भपात की दवा खाने से अस्पताल जाने की नौबत आ सकती है.
झुमरी तिलैया की गोल्ड मेडलिस्ट महिला चिकित्सक डॉ. अलंकृता मंडल सिन्हा ने Bharat.one को बताया कि बिना चिकित्सीय सलाह के कभी गर्भपात की दवा महिलाओं को नहीं लेनी चाहिए. ऐसे मामले सामने आते हैं जब महिला बिना उचित सलाह के गर्भपात की दवा का सेवन कर लेती हैं और उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो जाती है. बताया कि महिला के हीमोग्लोबिन टेस्ट और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर गर्भपात की दवा गर्भ ठहरने के 7 से 9 सप्ताह के भीतर दी जा सकती है.
महिलाओं को होता है ये डर
डॉक्टर ने बताया कि कई महिलाओं को इस बात का डर रहता है कि अस्पताल जाने पर डॉक्टर उनका अबॉर्शन करा देंगे जो बिल्कुल गलत धारणा है. डॉक्टर दवा के माध्यम से उचित निगरानी में मेडिकल अबॉर्शन कराते हैं. इस प्रक्रिया में महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ता है. उन्होंने बताया कि मेडिकल दुकानदार की सलाह पर गर्भपात की दवा का सेवन करने से बचना चाहिए.
गिरने लगता है हीमोग्लोबिन
आगे बताया कि बिना उचित सलाह के गर्भपात की दवा का सेवन करने से महिलाओं में ब्लीडिंग की समस्या बढ़ जाती है, जो कई बार 10 दिन से लेकर 2 महीने तक जारी रह सकती है. ऐसे में महिला का हीमोग्लोबिन स्तर भी काफी नीचे चला जाता है. इसके बाद महिलाएं गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होती हैं. अधिक ब्लीडिंग होने से महिला के हृदय पर भी गंभीर असर देखने को मिलता है. यदि महिला का ब्लड ग्रुप नेगेटिव है तो गर्भपात की दवा खाने के बाद महिला को एन्टी-डी इंजेक्शन लगाया जाता है. इससे भविष्य में गर्भ धारण करने में महिला को परेशानी नहीं होगी और बच्चे को पीलिया की बीमारी से भी बचाया जा सकेगा.
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 17:11 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dont-take-abortion-medicine-by-internet-searching-or-chemist-advice-know-situation-from-expert-8616764.html