धनबाद: जिले के परिषदीय मैदान में आयोजित दुबई कार्निवल मेले में इस बार राजस्थान से आए दुकानदार वृंदा भूषण कुमार का स्टॉल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. विशेषकर, उनके द्वारा बेची जाने वाली पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधियों की काफी चर्चा हो रही है. वृंदा भूषण कुमार ने अपनी औषधियों के चमत्कारी गुणों का दावा करते हुए कहा है कि उनके पास ऐसी दवाएं हैं जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने में सक्षम हैं.
हींग गोली: सबसे पहले उन्होंने अपनी ‘हींग गोली’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह गोली गैस की समस्या से परेशान लोगों के लिए रामबाण साबित होती है. उन्होंने बताया कि इसे खाने के मात्र 15 से 20 मिनट के भीतर ही गैस की समस्या से राहत मिल जाती है. उनके अनुसार, यह गोली पाचन तंत्र को मजबूत करती है और इसे खाने के बाद पेट की भारीपन या गैस जैसी समस्याएं तुरंत ही समाप्त हो जाती हैं.
आंवला पाचन: इसके बाद उन्होंने ‘आंवला पाचन’ का उल्लेख किया, जिसे उन्होंने खासतौर पर उन लोगों के लिए बताया जो भूख न लगने की समस्या से जूझ रहे हैं. वृंदा भूषण का दावा है कि यह औषधि पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करती है और इसे खाने के बाद भूख न लगने की समस्या का समाधान हो जाता है. उन्होंने कहा कि आंवला पाचन का सेवन करने के बाद कुछ ही समय में व्यक्ति को भूख लगने लगेगी और उसका पाचन तंत्र बेहतर ढंग से कार्य करेगा.
अजवाइन का उपयोग: उन्होंने अजवाइन का जिक्र करते हुए बताया कि यह दर्द निवारक औषधि के रूप में काम करती है. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को पैरों में दर्द या पेट में कोई परेशानी हो, तो अजवाइन का सेवन करने से यह समस्या तुरंत ही समाप्त हो जाती है. विशेषकर, उन्होंने बच्चों के पेट दर्द और अन्य प्रकार की समस्याओं के लिए इसे बहुत ही कारगर बताया है. वृंदा भूषण ने कहा कि अजवाइन के सेवन से बच्चों को तुरंत राहत मिलती है और यह घरेलू उपचार के रूप में काफी लोकप्रिय है.
कई सालों के अनुभव का दावा
हालांकि, वृंदा भूषण कुमार द्वारा की गई इन दावों की पुष्टी Bharat.one ने नहीं की है. ये सभी दवाएं वृंदा भूषण कुमार के अपने अनुभवों और दावों पर आधारित हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके पास कई सालों का पारंपरिक चिकित्सा का अनुभव है और वे इन दवाओं को बेचने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन, किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट से बचा जा सके.
क्या कहते हैं ग्राहक
धनबाद के इस मेले में आने वाले लोग वृंदा भूषण कुमार की इन औषधियों को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि इन दावों में कितनी सच्चाई है और लोग वास्तव में इन दवाओं से लाभान्वित होते हैं या नहीं. मेले में आने वाले लोग उनकी दवाओं की खरीदारी कर रहे हैं. उनके दावों के बारे में चर्चा कर रहे हैं. इस प्रकार, यह मेला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पारंपरिक चिकित्सा की ओर लोगों की रुचि को भी दिखा रहा है.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 16:17 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-these-medicines-claim-miraculous-benefits-relief-in-gas-just-20-minutes-pain-to-digestion-cured-8635136.html