Monday, October 7, 2024
30 C
Surat

इन जगहों पर क्रॉक्स पहनते हैं तो सावधान हो जाएं, सेहत और जान दोनों पर भारी हैं ये जूते


बच्चे हों या बड़े आजकल हर किसी के बीच एक खास तरह के फुटवियर खूब पॉपुलर हैं. यही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी सारा अली खान, दिशा पाटनी, प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर भी अक्सर इस फुटवियर को पहने दिखते हैं. इंटरनेट का फेवरेट ऑरी तो अक्‍सर ऐसे ही अतरंगी फुटव‍ियर में नजर आता है. इनका नाम है क्रॉक्स जो जूते और चप्पल को फ्यूजन है.

घूमने फिरने में आरामदायक
क्रॉक्स रबर के बने होते हैं. इनका कुशन सोल इन्हें आरामदायक बनाता है. इसमें जगह-जगह छेद भी होते हैं जिससे पैरों को हवा लगती रहती है. यह एक ही डिजाइन में कई रंगों में आते हैं. क्रॉक्स दुनियाभर में कुछ साल पहले ही पॉपुलर हुए. लेकिन जितने ये आरामदायक हैं, उतने खतरनाक भी हैं.

कई जगहों पर बैन है क्रॉक्स
अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के कई एयरपोर्ट, ट्रेन स्टेशन और शॉपिंग मॉल में क्रॉक्स पहनने पर बैन लगा हुआ है. दरअसल इन सब जगहों पर एस्केलेटर हैं. एस्केलेटर पर क्रॉक्स पहनने से कई लोग चोटिल हो चुके हैं. सिडनी एयरपोर्ट पर एक बच्ची इस कारण से अपना पैर खोते हुए बची. वहीं, अमेरिका के अटलांटा एयरपोर्ट पर एक लड़के को इंजरी हो गई. वाशिंगटन मेट्रो ने एक विज्ञापन लगाया जिसमें क्रॉक्स पहनकर एस्केलेटर पर चढ़ने को लेकर चेतावनी थी.  

कैसे खतरनाक हैं क्रॉक्स
क्रॉक्स पीछे से खुले होते हैं. हील सपोर्ट ना होने की वजह से क्रॉक्स में बैलेंस नहीं बन पाता जिससे गिरने की आशंका बनी रहती है. अमेरिका की TSR इंजरी लॉ फर्म के अनुसार क्रॉक्स एस्केलेटर पर चढ़ने से घर्षण पैदा करते हैं जिससे वह गर्म हो जाते हैं और चूंकि वह रबर से बने होते हैं तो पिघलने लगते हैं. इससे पैर एस्केलेटर में फंस सकते हैं और उंगलियों और पैरों को गंवाना भी पड़ सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजिंग ने बच्चों और बुजुर्गों को साफतौर पर क्रॉक्स पहनने से मना किया हुआ है.   

पहले से पैरों में दर्द रहता हो तो क्रॉक्स पहनने से बचें (Image-Canva)

पैरों से आती है बदबू
क्रॉक्स भले ही लोगों को अट्रैक्टिव लगे लेकिन यह पैरों को बदबूदार भी बना सकते हैं. रबर के बने होने से इन्हें पहन कर खूब पसीना आता है जिससे पैरों से बदबू आने लगती हैं. इन्हें कुछ मिनटों के लिए तो पहना जा सकता है लेकिन कई घंटे नहीं पहन सकते. 

पैर से जुड़ी बीमारियों का बन सकते हैं कारण
इंस्टिट्यूट ऑफ प्रीवेंटेटिव फुट हेल्थ के अनुसार जो लोग फैट फूटेड होते हैं यानी उनके तलवे पूरी तरह जमीन पर दब जाते हैं उन्हें क्रॉक्स पहनने से बचना चाहिए. इससे उन्हें प्लांटर फेसिटिस हो सकता है. इस बीमारी में एड़ी और तलवों में जलन, सूजन और दर्द रहता है. वहीं, हेल्थलाइन के अनुसार क्रॉक्स में पीछे सपोर्ट ना होने की वजह से अकिलीज टेडोनाइटिस (Achilles tendinitis) हो सकता है. इसमें एड़ी के ऊपर वाले हिस्से में तेज दर्द रहता है.  इसके अलावा बनियन्स (bunions) हो सकता है. यह पैरों की हड्डी से जुड़ी समस्या होती है जिसमें अंगूठे में सूजन हो जाती है. हैमर टोज में अंगूठे हथौड़े की तरह मोटे हो जाते हैं. शिन स्प्लिंट्स (Shin splints) में पिंडली में ऐंठन आने लगती हैं. 

3 दोस्तों को आया क्रॉक्स बनाने का ख्याल
क्रॉक्स एक अमेरिकन ब्रांड जो अब 22 साल पुराना हो गया है. 3 दोस्त 2000 में स्कॉट सीमैन्स, लेन्डन हैसन और जॉर्ज बोएडेकर कैरेबियन  सागर में बोटिंग के लिए जा रहे थे. इस ट्रिप के लिए उन्हें ऐसे जूते चाहिए थे जो पानी से खराब ना हो. उन्होंने कनाडा के एक ब्रांड के जूते खरीदे जो पानी में पहनने के लिए ठीक थे और बहुत हल्के भी थे. यह क्रॉसलाइट मटीरियल के बने थे. इन तीनों को यह जूते इतने पसंद आए कि उन्होंने फैसला किया वह इस मटीरियल से जूते बनाएंगे और 2002 में क्रॉक्स का जन्म हुआ लेकिन शुरुआत में इसका नाम ‘द बीच’ रखा गया क्योंकि जूते पानी में पहनने के लिए ही बनाए गए थे.  

बाइक चलाते हुए क्रॉक्स बिल्कुल ना पहनें.(Image-Canva)

कई मौकों के लिए बेस्ट
क्रॉक्स को वॉक, एक्सरसाइज या रनिंग के दौरान पहनना बहुत बड़ी भूल होगी. यह जूते बीच वेकेशन, गार्डनिंग, घर पर पहनने या बारिश में पहनने के लिए बेस्ट है. 

अगर ऐसा हो तो तुरंत क्रॉक्स को कहे ना
अगर क्रॉक्स पहनने के बाद एड़ी में दर्द होने लगे, एड़ी फटने लगे, पैरों में फफोले हो, पैरों में खुजली या जलन हो या पैरों से बदबू आने लगे तो इनसे तौबा कर लें. यह लक्षण पैरों की गंभीर समस्या को जन्म दे सकते हैं. बेहतर है ऐसे जूते पहने जाएं जो पीछे से एड़ी को चलने में सपोर्ट करें. 

क्रॉक्स के साथ ऐसे करें स्टाइलिंग
फैशन डिजाइनर सलीम अजगर अली ने बताया कि क्रॉक्स लड़के और लड़कियों दोनों के लिए आते हैं. यह कैजुअल वियर पर अच्छे लगते हैं. लड़के इन्हें जींस, ट्रैक पेंट,  कार्गो पेंट और कैपरी के साथ पेयर कर सकते हैं. वहीं, लड़कियां इसे नी लेंथ ड्रेस, हॉट पेंट, जंप सूट, स्कर्ट, कफ्तान और शॉर्ट्स के साथ पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. 


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-crocks-are-life-threatening-where-crocks-should-wear-explain-8697400.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img