5 Benefits of Green Tea: चाय पीना अधिकतर लोगों को पसंद होता है. कोई दूध वाली चाय पीना पसंद करता है, तो किसी को ब्लैक टी रास आती है. फिटनेस फ्रीक लोग अक्सर ग्रीन टी पीते हुए देखे जा सकते हैं. ग्रीन टी कैमेलिया साइनेंसिस पौधे से प्राप्त होती है और स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी मानी जाती है. इसके नियमित सेवन से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो सकती हैं और शरीर को गजब के फायदे मिल सकते हैं. कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को ग्रीन टी राहत दिला सकती है. आज आपको ग्रीन टी पीने के सबसे बड़े फायदों के बारे में बता रहे हैं.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर- हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन टी में पॉलीफिनॉल्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और सेल्स को हेल्दी रखते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं और त्वचा को हेल्दी रखते हैं.
वजन घटाने में मददगार- ग्रीन टी मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देती है और कैलोरी बर्न करने में मददगार होती है. इससे वजन कम करने में मदद मिलती है. ग्रीन टी पाचन क्रिया को सुधारती है और पेट की समस्याओं जैसे गैस और सूजन को कम करती है. ग्रीन टी डाइजेशन को दुरुस्त कर सकती है.
कोलेस्ट्रॉल घटाने में कारगर- ग्रीन टी के सेवन से शरीर में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है, जिससे हार्ट हेल्थ को मजबूती मिलती है. हार्ट डिजीज का खतरा कम करने में ग्रीन टी को फायदेमंद माना जा सकता है. ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन्स कैंसर से बचाव में मदद कर सकते हैं.
ब्रेन हेल्थ भी करती है बूस्ट- ग्रीन टी को दिल के साथ दिमाग की सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसमें एल-थेनाइन और कैफीन का कॉम्बिनेशन होता है, जो मानसिक सतर्कता को बढ़ाता है और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है. इससे दिमागी स्वास्थ्य बेहतर होता है.
ब्लड शुगर करे कंट्रोल- ग्रीन टी ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करती है, जिससे डायबिटीज का खतरा कम होता है. ग्रीन टी में मौजूद विटामिन और मिनरल्स इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और शरीर को संक्रमण से बचाते हैं. ग्रीन टी का सेवन मानसिक तनाव को कम करने में भी सहायक है.
यह भी पढ़ें- अब कोबरा काट ले, तब भी बच सकेगी जान ! वैज्ञानिकों ने ढूंढा इलाज का नया तरीका, जहर होगा बेअसर
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 15:24 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-biggest-benefits-of-drinking-green-tea-everyday-good-for-heart-reduce-stress-most-powerful-tea-8546814.html