हल्द्वानी: बच्चे जब भी सब्जी खाने में आनाकानी करते हैं, तो पेरेंट्स फायदे गिनाने लगते हैं. किसी सब्जी को खाने से विटामिन मिलता है. तो किसी सब्जी को खाने में कैल्शियम. कमल ककड़ी सब्जी भी सबसे ज्यादा पोषक तत्वों से भरी होती है. इस सब्जी को खाने से आपका शुगर कंट्रोल में रहेगा. साथ ही पाचन क्रिया भी पहले के मुकाबले दुरुस्त हो जाएगी. आइए जानते हैं कमल ककड़ी से होने वाले फायदों के बारे में.
कमल ककड़ी खाने के फायदे
कमल का फूल सिर्फ देखने में ही खूबसूरत नहीं होता. बल्कि कई सारे गुणों से भी भरपूर होता है. कमल की जड़ में तो सेहत के लिए जरूरी फाइबर, आयरन, पोटेशियम, विटामिन सी, प्रोटीन और फास्फोरस जैसे न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं. इसकी जड़ों को कमल ककड़ी के नाम से जाना जाता है. इसका इस्तेमाल सब्जी, अचार के साथ ही और भी कई तरह की डिशेज बनाने के लिए किया जा सकता है. इसका सेवन करने से खून की कमी भी दूर होती है. शुगर कंट्रोल में रहता है. पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है.
डायबिटीज में फायदेमंद है कमल ककड़ी
पूर्व आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि डायबिटीज रोगी अपनी डाइट में कमल ककड़ी को शामिल करके अपना ब्लड शुगर कंट्रोल कर सकते हैं. कमल ककड़ी में मौजूद राइजोम्स ग्लूकोज लेवल को मेंटेन करने में मदद करता है. इसके अलावा इस सब्जी में फाइबर की मात्रा बहुत अच्छी होती है, इसलिए इसके सेवन से खून में शुगर धीरे-धीरे खुलता है और ब्लड शुगर मेंटेन रहता है. कमल ककड़ी में मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स इंसुलिन रेजिस्टेंस को भी सही करने में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः झट से पिघल जाएगी चर्बी, बस इस स्पेशल चाय का करें सेवन, दिखेंगे 20 साल छोटे!
पाचन में करती है सुधार
कमल ककड़ी में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन में सुधार करने में मदद करता है. यह कब्ज और अन्य पाचन समस्याओं को रोकने में भी मदद कर सकता है.
त्वचा के साथ स्वास्थ्य भी सुधरेगा
कमल ककड़ी में विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. विटामिन ए त्वचा को नमी युक्त और स्वस्थ रखने में मदद करता है. यह मुंहासे और अन्य त्वचा की समस्याओं को रोकने में भी मदद कर सकता है. कमल ककड़ी में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मदद करता है. विटामिन सी शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. इसके अतिरिक्त, कमल ककड़ी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो प्रतिरक्षा कोशिकाओं को नुकसान से बचाने में मदद करते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 16:45 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kamal-kakdi-benefits-in-hindi-good-for-digestion-which-vegetable-is-best-for-diabetes-8621405.html