Sunday, December 8, 2024
23 C
Surat

इस घटना से हिल गईं थीं Bigg Boss की फाइनलिस्ट सना मकबूल, 9 महीने तक झेला डिप्रेशन, फिर किया कमबैक


Bigg Boss OTT Season3: अब से कुछ ही घंटों में अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी 3 के विजेता की घोषणा करेंगे. ट्रॉफी के लिए 5 फाइनलिस्ट मैदान में हैं- सना मकबूल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और नेज़ी. हालांकि, इनमें से टॉप-2 फाइनलिस्ट का नाम सना मकबूल और नेजी बताया जा रहा है. इस सीजन में सना मकबूल को काफी पसंद किया गया. सना मकबूल की जर्नी इतनी आसान नहीं थी. उन्होंने एक दर्दनाक एक्सीडेंट के बाद अपने जीवन को फिर से जिया है. आखिर किस दौर ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया था? इसकी जानकारी उन्होंने खुद बिग बॉस हाउस में दी थी…

बिग बॉस के घर में सना मकबूल खान ने अपनी जिंदगी और करियर के बारे में खुलकर बात की है. बातचीत के दौरान, सना उस सबसे मुश्किल पल के बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं, जब एक कुत्ते ने उनके होठों पर काट लिया था और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था. इस खुलासे ने सभी कंटेस्टेंट को हैरान कर दिया था.

वायरल वीडियो में सना ने बताया कि जब वह 12 या 13 साल की थीं, तब से ही उन्हें टीवी शो देखने का खूब शौकीन रहा. वह कहती हैं, “मैं बहुत सारे डिज्नी के शो देखती थी तो मुझे ऐसा लगा ये लोग कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं कर सकती. फिर मैं एक टीवी शो, विश में दिखाई दी और जैसे ही शो खत्म हुआ, दुनिया महामारी की चपेट में आ गई. बहुत सारी घटनाएं हुईं जिससे मेरी जिंदगी बदली. मेरा कुत्ते के काटने से एक्सीडेंट हो गया.”

वायरल वीडियो में सना भावुक होती नजर आईं क्योंकि उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी पड़ी थी और इस घटना ने उन्हें तोड़कर रख दिया था. सना ने कहा कि इस घटना से उबरने में उन्हें 9 महीने लगे. उन्होंने खुलासा किया कि उनके चेहरे पर होठों के ठीक ऊपर 121 टांके लगे हैं. रणवीर इस घटना के बारे में जानकर चौंक गए थें. उन्होंने टास्क के दौरान सना के होठों का मजाक बनाया था. ये जानने के बाद उन्होंने सना से माफी मांगी और बहुत परेशान हुए. सना ने आगे बताया, “वह एक बीगल कुत्ता था और हां मेरा एक्सीडेंट हो गया था, कुत्ते ने मुझे काट लिया था और यह बहुत बुरा था. “

सना ने कहा “मैं 9 महीनों तक इस बुरे दौर से बाहर निकलने के लिए जूझती रही. सना की आंखें नम हो गई थीं. वह कहती हैं, “मुझे अभी भी लगता है कि मेरे दिल में एक निशान है.” सभी घरवाले उसे सांत्वना देने और खुश करने में लग जाते हैं और कहते हैं कि वह बहुत सुंदर है और ऐसा नहीं लगता कि उसने इस तरह की कोई सर्जरी करवाई है.”

सना मकबूल ने मॉडलिंग और कई टीवी शो में काम करके अपने करियर की शुरुआत की. वह 2009 में एमटीवी रियलिटी शो स्कूटी टीन दिवा और म्यूजिकल सीरीज ईशान: सपनों को आवाज दे में पार्ट लेकर लोकप्रिय हुईं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bigg-boss-finalist-sana-maqbul-was-shaken-by-this-incident-and-she-suffered-depression-for-9-months-8544446.html

Hot this week

Topics

benefits gucchi mushroom rare expensive vegetable himalayan medicine food sa – Bharat.one हिंदी

03 औषधीय गुणों से भरपूर: डॉ. अनिल कुमार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img