All About Hernia: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा अपने इलाज के लिए जर्मनी चले गए गए हैं. स्टार एथलीट नीरज पिछले करीब 2 सालों से हर्निया की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत है. ओलंपिक गेम्स की वजह से नीरज चोपड़ा इस सर्जरी को टाल रहे थे. इनगुइनल हर्निया की वजह से नीरज को ग्रोइन एरिया में काफी दर्द हो रहा था और यही वजह रही कि ओलंपिक में वे गोल्ड मेडल से चूक गए. इसका खुलासा नीरज ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में किया है. आज आपको बताएंगे कि हर्निया क्या समस्या होती है और यह किस वजह से हो सकती है.
क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक हर्निया की कंडीशन तब पैदा होती हैं, जब आपके शरीर के अंदरूनी अंग का कोई हिस्सा किसी छिद्र से बाहर निकल जाता है. कई बार उस मसल या टिश्यू में कमजोरी आ जाती है, तब भी यह परेशानी होने लगती है. ज्यादातर हर्निया में आपके पेट के अंगों में से कोई एक अंग कैविटी वॉल से बाहर निकल जाता है. हर्निया की परेशानी धीरे-धीरे हो सकती है, क्योंकि उम्र बढ़ने से आपकी मांसपेशियों में नियमित रूप से टूट-फूट होने लगती है. कई बार चोट, सर्जरी या बर्थ डिसऑर्डर के कारण भी हर्निया की परेशानी हो सकती है.
सबसे कॉमन होती है इनगुइनल हर्निया
हर्निया आपके लोअर चेस्ट, कमर और ग्रोइन एरिया में हो सकता है. हर्निया की परेशानी कई तरह की होती है, लेकिन सबसे ज्यादा लोग इनगुइनल हर्निया (Inguinal hernia) की चपेट में आते हैं. करीब 75% लोग इसी टाइप के हर्निया का शिकार हो जाते हैं. यह हर्निया ज्यादातर पुरुषों को प्रभावित करता है. इनगुइनल हर्निया की कंडीशन में आपकी आंत का एक हिस्सा आपकी इनगुइनल कैनल में फैल जाता है, जो आपकी जांघ से होकर गुजरता है. इसकी वजह से लोगों को ग्रोइन एरिया में काफी दर्द महसूस होने लगता है और लोगों को काफी परेशानी हो जाती है.
किन लोगों को हर्निया का ज्यादा खतरा?
हर्निया सबसे कॉमन समस्या है, जो कुछ लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है. इनगुइनल हर्निया पुरुषों का ज्यादा प्रभावित करती है. हियाटल हर्निया अमेरिका में लगभग 20% लोगों और 50 वर्ष से अधिक आयु के 50% लोगों को प्रभावित करता है. जन्मजात हर्निया लगभग 15% नवजात शिशुओं में होता है, जिनमें से अधिकांश नाभि संबंधी होते हैं. इनसिजिनल हर्निया लगभग 10% हर्निया बनाते हैं. हर्निया की समस्या कॉमन है, लेकिन अधिकतर हर्निया ज्यादा सीरियस कंडीशन पैदा नहीं करते हैं. हर्निया तब गंभीर हो जाता है जब यह उस छेद में फंस जाता है जिससे इसे धकेला जाता है और वापस अंदर नहीं जा सकता.
हर्निया के लक्षण क्या होते हैं?
सभी हर्निया के लक्षण नहीं होते और हर्निया के अलग-अलग प्रकार के हर्निया में लक्षण अलग हो सकते हैं. हर्निया का एक संकेत दिखाई देने वाली गांठ या उभार है जो कुछ गतिविधियों के दौरान दिखाई देती है और फिर वापस गायब हो जाती है. हर्निया के बाहर आने पर आपको दबाव, हल्का दर्द या चुभन भी महसूस हो सकती है. यह गांठ तब भी निकल सकती है जब आप जोर लगा रहे हों, वजन उठा रहे हों या खांस रहे हों. हाइटल हर्निया क्रोनिक एसिड रिफ्लक्स का कारण बन सकता है. आप इसे हार्टबर्न या अपच के रूप में महसूस कर सकते हैं.
हर्निया का क्या है इलाज?
हर्निया का पता लगाने के लिए डॉक्टर फिजिकल एग्जामिनेशन करते हैं. इसके इलाज की बात की जाए, तो अधिकतर हर्निया के मामलों में सर्जरी की जरूरत पड़ती है. अगर किसी को हर्निया की दिक्कत कम है, तो डॉक्टर सर्जरी के लिए इंतजार कर सकते हैं. हर्निया की समस्या समय के साथ बढ़ती है. बच्चों में पाई जाने वाली हर्निया की समस्या के अलावा बाकी सभी तरह की हर्निया अपने आप ठीक नहीं हो सकती है. इसका इलाज कराना पड़ता है. अगर कोई इस समस्या को लंबे समय तक नजरअंदाज करता है, तो इससे समस्या बढ़ सकती है और हालत गंभीर हो सकती है.
यह भी पढ़ें- आलसी लोग घर बैठे करें ये 5 काम, जिम जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, फिटनेस हो जाएगी बेहतर
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 08:30 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-neeraj-chopra-suffering-from-inguinal-hernia-went-germany-for-surgery-know-all-about-this-disease-8595362.html