Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

एक औषधि है कई बीमारियों का काल! कफ-बुखार का खतरा होगा कम, स्किन भी करेगी ग्लो


बागपत: लाख कोशिशों के बाद भी हम बीमार हो ही जाते हैं. कुछ दिक्कत तो ऐसी हैं कि हर कोई उनसे परेशान हो चुका है. बरसात की शुरुआत के साथ ही घर-घर में खांसी और जुकाम होने लगा है. तो माइग्रेन जैसे बीमारियां भी आम हो गई. इन सारी परेशानियों के दूरी बनाने के लिए जरूरी है कि आप एक खास औषधि का इस्तेमाल करें. इसको खरीदने के लिए न ही ज्यादा खर्च होगा. साथ में आलस-शरीर दर्द भी कम हो जाएगा.

बहुत लाभदायक है मदन फल
हम जिस औषधि की बात कर रहे हैं, उसका नाम है मदन फल (Madanphal). आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सुनीता सोनल धामा ने बताया, ‘यह बहुत ही उच्च कोटि की औषधि है, जिसे अगर आप सही तरीके से प्रयोग में लाते हैं. तो यह निश्चित ही आपको फायदा देगी. इसका प्रयोग पेट के कीड़ों को मारने के लिए भी किया जाता है. जब हमारे शरीर में कफ ज्यादा जमा हो जाता है और किसी कारणवश बाहर नहीं निकल पाता है. तो इसका सेवन करके उल्टी के द्वारा हमारे शरीर से कफ को बाहर निकाला जाता है.’

इसे भी पढ़ेंः बारिश के बीच डेंगू-मलेरिया का खतरा, लापरवाही पड़ सकती है भारी, अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय

भूख बढ़ाने में भी करेगी मदद
मदन फल का प्रयोग एक निश्चित मात्रा में भूख को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. मदन फल और मिश्री को बराबर मात्रा में लें. इनको पीसकर थोड़े से गाय के दूध में मिलाकर सूर्योदय से पहले नाक में 1 से 2 बूंद डालें. इससे अधकपारी के दर्द में आराम मिलने मिलता है. मदनफल, अर्कमूल की छाल और मुलेठी तीनों को बराबर मात्रा में लेकर इसका पाउडर बना लें. यह दमा और जुकाम लिए बहुत अच्छी दवा का काम करेगा. मदन फल के चूर्ण को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे से कील और मुंहासे भी खत्म हो जाते हैं. यह बुखार में भी लाभकारी है.

सावधानी के साथ करें इस्तेमाल
इस दवा के प्रयोग में थोड़ी सावधानी की जरूरत होती है. क्योंकि इसकी प्रकृति जो होती है, वह उल्टी कराने वाली होती है. अगर इसकी मात्रा न ली जाए तो इसकी वजह से आपको उल्टी की समस्या हो सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-madanphal-uses-cough-fever-treatment-home-remedies-to-make-skin-glow-8618446.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img