Friday, February 7, 2025
19 C
Surat

कंजूसों का बाप है यह शख्स ! 21 साल तक सिर्फ चावल-सब्जी खाकर रहा, अब बन गया करोड़पति, जी रहा लग्जरी लाइफ


Japan Weird News: जापान में एक शख्स ने कॉरपोरेट लाइफ के झंझट से बचने के लिए एक अनोखी तरकीब निकाली. उसने करीब 21 सालों तक लगातार काम किया और बेहद साधारण लाइफस्टाइल में गुजर-बसर की. खाने में सिर्फ चावल और सब्जियां खाईं. कभी-कभी सिर्फ एनर्जी ड्रिंक पीकर ही सो गया. इस तरह करीब 2 दशकों तक काम करने के बाद वह शख्स 7.22 करोड़ रुपये बचाने में कामयाब हो गया. इसके बाद उसने सिर्फ 45 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया और अब वह मस्त जिंदगी जी रहा है. यह कहानी इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के एक शख्स ने आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का अनोखा प्लान बनाया. उसने सबसे पहले एक कंपनी जॉइन की, जिसमें उसकी सालाना सैलरी 50 लाख येन (करीब 27 लाख रुपये) थी. उसने अगले 20 सालों में 10 करोड़ येन (5.37 करोड़ रुपये) बचाने का टारगेट रखा. इसके लिए उसने कंपनी के एक हॉस्टल में रहने का फैसला किया और जैसे-तैसे फर्नीचर की व्यवस्था की. इसके बाद उसने अपने खाने-पीने से लेकर अन्य चीजों पर कम से कम खर्च करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने बेहद सिंपल चीजों से गुजर-बसर की.

वह खाने में सिर्फ चावल और सब्जियां खाता था. कभी-कभी एनर्जी ड्रिंक या कोला और बिस्किट खाकर सो जाता था. जब उसका ओवन खराब हो गया, तो उसने शकरकंद को कार की गर्म विंडशील्ड पर पकाकर खाया. उसने करीब 21 सालों तक एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं किया और गर्मियों में गीली टीशर्ट पहनकर सोया. उसने जमकर ओवरटाइम भी किया और पैसे कमाए. इस तरह उसने दो दशकों तक यही लाइफस्टाइल फॉलो की और फिर उसने 45 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया. 20 साल 10 महीने की कड़ी मेहनत के बाद वह अपना टारगेट पूरा करने में सफल रहा.

वह शख्स 45 साल की उम्र में रिटायर हो गया और उसने करीब 135 मिलियन येन (करीब 72.20 करोड़ रुपये) इकट्ठा कर लिए. अब वह अच्छी जिंदगी जी रहा है और सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहा है. अब वह अपने ब्रेकफास्ट में 4 अंडे खाता है और उसने नया ओवन भी खरीद लिया है. हालांकि जापानी करंसी येन की कीमत में गिराव हो रही है, जिससे उसकी टेंशन बढ़ गई है. उसे डर है कि कहीं 21 साल की मेहनत बर्बाद न हो जाए, क्योंकि वह दोबारा नौकरी नहीं करना चाहता है और आर्थिक रूप से स्वतंत्र ही रहना चाहता है.

यह भी पढ़ें- सिर्फ जीभ दिखाइए और बीमारियों का पता लगाइए ! वैज्ञानिकों ने तैयार की ऐसी चीज, मिनटों में बताएगी समस्या


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-japanese-man-eat-rice-and-vegetables-for-21-years-retired-at-45-after-saving-1oo-million-yen-read-story-8596522.html

Hot this week

रामायण के इंजीनियर नल और नील: रामसेतु निर्माण की कहानी

Last Updated:February 06, 2025, 13:03 ISTRamayan: भगवान राम...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img