Last Updated:
Baldness Causes in Men: पुरुषों में गंजेपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है. फैमिली हिस्ट्री, हॉर्मोनल चेंजेस और कुछ सप्लीमेंट्स लेने के कारण गंजेपन की कंडीशन पैदा हो सकती है. आज आपको 5 ऐसी वजह बताएंगे, जिनके कारण …और पढ़ें

हेयर लॉस से बचने के लिए तनाव को कंट्रोल करें.
Hair Loss Biggest Causes: एक जमाने में बुजुर्ग लोगों के बाल सफेद हो जाते थे, लेकिन गंजापन नहीं आता था. आज हालात ऐसे हो गए हैं कि 25 से 30 साल की उम्र में ही युवा गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. गंजेपन की समस्या पुरुषों में बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय बन गई है. भागदौड़ भरी जिंदगी में तमाम युवाओं के सिर पर गंजापन साफ नजर आने लगा है. अधिकतर पुरुषों में एंड्रोजेनिक एल्पेशिया पैटर्न का गंजापन देखने को मिलता है. इसमें सिर के ऊपरी हिस्से में गंजापन बढ़ने लगता है. खराब लाइफस्टाइल, गलत खान-पान, स्मोकिंग और तनाव भी इस समस्या को बढ़ा रहे हैं.
मायोक्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में लोगों के 50 से 100 बाल झड़ जाते हैं. बालों के गिरने के साथ-साथ नए बाल भी उगते रहते हैं. इसलिए लोगों को हेयर लॉस महसूस नहीं होता है. लोगों को बाल झड़ने की समस्या तब महसूस होती है, जब नए बाल झड़ने वाले बालों की जगह नहीं ले पाते हैं. ऐसी कंडीशन में गंजापन आने लगता है और धीरे-धीरे लोगों के बाल कम होने लगते हैं. हेयर लॉस के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें जेनेटिक फैक्टर्स से लेकर मेडिकल कंडीशन और हद से ज्यादा स्ट्रेस शामिल है. लोगों को इन कारणों के बारे में जरूर जानना चाहिए, ताकि गंजेपन से बचने में मदद मिल सके.
कम उम्र में हेयर लॉस की 5 बड़ी वजह
– जेनेटिक कारणों की वजह से अधिकतर युवा गंजेपन का शिकार हो जाते हैं. जिन लोगों की फैमिली में हेयर लॉस की हिस्ट्री होती है, उनके गंजेपन का खतरा सबसे ज्यादा होता है. जेनेटिक फैक्टर्स गंजेपन की सबसे बड़ी वजह माने जाते हैं.
– शरीर में हॉर्मोनल चेंजेस और मेडिकल कंडीशंस की वजह से कम उम्र में गंजापन आ सकता है. थायरॉयड डिसऑर्डर की वजह से भी लोगों को हेयर लॉस हो सकता है. इम्यूनिटी से संबंधित डिजीज और स्कैल्प इन्फेक्शन्स भी गंजेपन का कारण बनते हैं.
– कुछ दवाइयां लेने से भी लोगों को हेयर लॉस का सामना करना पड़ता है. कैंसर, आर्थराइटिस, डिप्रेशन, हार्ट डिजीज और हाई ब्लड प्रेशर के लिए ली जाने वाली दवाइयों का बालों पर बुरा असर होता है. इससे गंजेपन का खतरा काफी बढ़ जाता है.
– कैंसर समेत कुछ गंभीर बीमारियों में लोगों को ब्रेन की रेडिएशन थेरेपी से गुजरना पड़ता है. इसकी वजह से गंजापना आ जाता है. इसके अलावा हद से ज्यादा शारीरिक या मानसिक तनाव की वजह से भी हेयर लॉस की कंडीशन पैदा हो सकती है.
– हेयरस्टाइल और हेयर ट्रीटमेंट की वजह से भी गंजेपन की समस्या पैदा हो सकती है. अत्यधिक हेयरस्टाइलिंग जैसे- पिगटेल्स या कॉर्नरोज भी गंजेपन का कारण बन सकती हैं. हॉट-ऑयल हेयर ट्रीटमेंट्स और पर्म भी हेयर लॉस की वजह बन सकते हैं.
January 25, 2025, 09:42 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-major-causes-and-prevention-measures-for-premature-baldness-in-hindi-kam-umar-me-ganjapan-kyu-hota-hai-8984150.html