Friday, February 7, 2025
33 C
Surat

कहीं आपकी खूबसूरती न बिगाड़ दे ये बीमारी, बरसात में जोखिम अधिक, खुजली कर देती बेहाल, जाने लक्षण और राहत के उपाय


Psoriasis: बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा होने वाली बीमारियों में सोरायसिस भी एक है. यह त्वचा में होने वाला एक तरह का इंफेक्शन है. इस बीमारी की शुरुआत लाल पपड़ीदार चकत्तों से होती है. यह बीमारी हर उम्र के महिला-पुरुष को हो सकती है. इन चकत्तों से उठने वाली खुजली किसी को भी परेशान कर सकती है. इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम महंगी दवाओं का सेवन करते हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी खुजली कंट्रोल करने में कारगर हो सकते हैं. ऐसे ही उपायों के बारे में Bharat.one को बता रहे हैं बहराइच के जनरल फिजिशियन एवं त्वचा रोग चिकित्सक डॉ. राहुल चौधरी-

क्या होता सोरायसिस: डॉ. राहुल चौधरी के मुताबिक, सोरायसिस त्वचा से जुड़ी गंभीर बीमारी है. इस बीमारी में शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली ही स्वस्थ्य कोशिकाओं और ऊतकों पर हमला करती हैं. यह बीमारी सामान्यत: मोटी स्किन पर देखी जाती है. इसमें स्किन पर जगह-जगह परत बनने लगती है. त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते दिखने लगते हैं, फिर धीरे धीरे इन पर सफेद रंग की पपड़ी बनने लगती है. इन दानों में तेज खुजली होती है. यह दिक्कत घुटने, कोहनी, स्कैल्प, हाथों के पंजों पर और पीठ के निचले हिस्से में सबसे अधिक होती है.

सोरायसिस के लक्षण: प्लाक सोरायसिस देखने में दाद जैसा लगता है. लेकिन, इसके परिणाम गंभीर होते हैं. यह बीमारी होने पर सफेद, चांदी जैसी या बदरंग लाल, भूरी स्किन दिखती है. इसके अलावा, दानों के बीच दरारे आना, उनसे हल्का खून आना, खुजली होना या फिर दर्द के साथ जलन होना भी इस बीमारी के लक्षण हैं.

सोरायसिस की खुजली ऐसे करें कंट्रोल

नीम तेल: एक्सपर्ट के मुताबिक, सोरायसिस की समस्या कंट्रोल करने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एलर्जिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसके इस्तेमाल से सूजन और जलन से राहत मिलती है.

एलोवेरा जेल: लाल चकत्तों से उठने वाली खुजली कंट्रोल करने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. दरअसल, इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं. इससे संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है.

तोरई पत्ते: सोरायसिस के शिकार होने पर उसमें खुजली होना आम बात है. इस जलन और इंफेक्शन को रोकने के लिए तोरई के पत्ते कारगर हो सकते हैं. इसके लिए इन पत्तों को घिसकर इसमें एलोवेरा जेल और नारियल तेल मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-psoriasis-risk-in-rainy-season-beauty-of-body-gets-spoiled-know-causes-symptoms-and-remedies-for-relief-itching-8593546.html

Hot this week

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...

Topics

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img