Friday, January 17, 2025
19.4 C
Surat

कहीं आपको भी HIV तो नहीं? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय


धनबाद: सदर अस्पताल धनबाद के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गोविंदपुर द्वारा एचआईवी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को एचआईवी के लक्षण और उससे बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के तहत एचआईवी की जांच के लिए किट और ब्लड टेस्ट का उपयोग किया जा रहा है.

क्या है एचआईवी एड्स?
गोविंदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) रुखसार फातिमा और नर्स मिडवाइफ (NM) रोमनी मरांडी ने Bharat.one को बताया कि एचआईवी एक गंभीर बीमारी है, जो असुरक्षित यौन संबंधों, संक्रमित सुइयों के उपयोग और संक्रमित रक्त के आदान-प्रदान से फैलती है. उन्होंने कहा कि सही जानकारी के अभाव में लोग इस बीमारी की गंभीरता को नहीं समझते हैं, जो इसे और भी खतरनाक बना देता है.

एचआईवी के लक्षण
एचआईवी के लक्षणों के बारे में बात करते हुए रुखसार फातिमा ने बताया कि इस वायरस से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) कमजोर हो जाती है. इसके परिणामस्वरूप, संक्रमित व्यक्ति को लंबे समय तक बुखार, वजन में कमी, शारीरिक कमजोरी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

एचआईवी से बचाव के उपाय
एचआईवी से बचाव के उपायों पर जोर देते हुए उन्होंने सुरक्षित यौन संबंध बनाने और प्रोटेक्शन (कंडोम) का इस्तेमाल करने की सलाह दी. नियमित जांच कराना भी बेहद महत्वपूर्ण बताया गया. गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआईवी की जांच की सुविधा उपलब्ध है, जहां संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है.

इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को एचआईवी के बारे में सही जानकारी देना और उन्हें इससे बचने के उपायों के बारे में जागरूक करना है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-hiv-aids-know-about-its-symptoms-and-how-to-prevent-it-8661506.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img