Wednesday, January 22, 2025
18.7 C
Surat

किचन के इस चीज में 54 अरब बैक्टीरिया, बीमारियों का जीता-जागता कारण है यह, किडनी फेल्योर का भी खतरा


Kitchen sponge bacteria: आपका घर आपकी सेहत के लिए सबसे सुरक्षित पनाहगाह होता है. आप अपने घरों को हर तरह से साफ रखने की कोशिश करते हैं ताकि किसी भी तरह की बीमारियों के लगने से महफूज रहा जा सके लेकिन एक बात आपको हिला देगी कि किचन में जिस स्पंज से बर्तन साफ किया जाता है, उसमें प्रति क्यूबिक मीटर 54 अरब बैक्टीरिया फैलाने की क्षमता होती है. यानी जिस घर को आप बीमारियों के खिलाफ सुरक्षित पनाहगाह समझते हैं उसमें हर तरफ बीमारियां ही बीमारियां फैलाने की क्षमता होती है. यह स्पंज इतना गंदा होता है कि इसमें टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदगी छिपी रहती है. अगर किचन स्पंज से बैक्टीरिया पूरे घर में इधर से उधर हो गया तो इसके कारण इंफेक्शन होना तय है. इसमें अगर गंभीर फूड प्वाइजनिंग हुई तो इससे किडनी तक फेल हो सकती है.

स्पंज बैक्टीरिया के लिए सुरक्षित पनाहगाह

इकोनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टडी में यह पाया गया है कि स्पंज आसानी से बैक्टीरिया को पूरे घर में फैला सकता है.इस कारण स्पंज को सबसे गंदा किचन का सामाना माना जाता है.स्पंज प्रति क्यूबिक सेंटीमीटर 54 अरब बैक्टीरिया को फैला सकता है. इससे घर में पूरी सतह गंदी हो सकती है और जब आप इसपर खुले पैर रहेंगे तो ये बैक्टीरिया शरीर के अंदर घुस जाएंगे और इससे कई तरह की बीमारियां होंगी. ड्यूक यूनिवर्सिटी के बायोमेडिकल इंजीनियर ने बताया कि स्पंज में लाखों पोर्स होते हैं जो बैक्टीरिया के घर बसाने का सुरक्षित ठिकाना बना जाता है. इसमें बैक्टीरिया अंसख्य बैक्टीरिया में बन जाते हैं और अगर इसे सही से साफ नहीं किया जाए तो यहां से घर के हर कोने में चले जाते हैं. इससे निमोनिया, मेनिनजाइटिस, ब्लड प्वाइजनिंग सहित किडनी फेल्योर हो सकता है.

स्पंज में मौजूद बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी

स्पंज के बैक्टीरिया से कैसे बचें
स्पंज को हमेशा साफ कर रखें. इस्तेमाल के बाद इसे सूखा कर रखें. इसे धूप के पास रखें. अगर आप इसे दो मिनट तक माइक्रोवेव में रख देंगे तो इसमें से बैक्टीरिया मर जाएंगे. बर्तन साफ करते समय ग्लव्स का प्रयोग करें. बेहतर होगा कि स्पंज की जगह अन्य चीजों का इस्तेमाल करें जैसे कि स्क्रब, सिलिकन ब्रश, मेटल स्क्रब आदि.

FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 19:14 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kitchen-sponge-have-54-billion-bacteria-can-cause-of-kidney-failure-8696256.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img