Friday, February 7, 2025
33 C
Surat

कितने दिनों बाद धोने चाहिए कपड़े, कब यह शरीर को देने लगता है दुख, हर सवाल का जबाव मिलेगा यहां


How Often Should You Wash Your Clothes: कपड़ों को धोना हमारी जिंदगी का हिस्सा है. यह काम जीवन भर चलता रहता है. लेकिन एक बात आपको दंग कर देगी कि कपड़े को ज्यादा धोना भी नुकसानदेह है और कम धोना भी खतरनाक है. यह बात इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कुछ लोग एक बार कपड़ा पहना और उसे धोने के लिए वाशिंग मशीन में डाल दिया. फिर कुछ लोगों ऐसे होते हैं कि जब तक कपड़े बेहद बदबू न करने लगे तब नहीं धोते. हालांकि हर तरह के कपड़े को धोने का अलग-अलग समय होता है लेकिन मेडिकली इसे कितने दिनों पर धोना चाहिए, ज्यादा धोने पर क्या होता और कम धोने पर क्या होता है, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है.

ज्यादा धोने के नुकसान
टीओआई की खबर के मुताबिक पहले तो यह जान लीजिए कि अगर आप किसी कपड़े को तुरंत-तुरंत साफ कर देंगे यह ज्यादा टिकेगा नहीं, इसका फेब्रिक कमजोर हो जाएगा क्योंकि सर्फ का हार्ड स्टेन इसके अंदर घुसकर इसे कमजोर करने लगेगा. वहीं कमीज या पेंट के रंग जल्दी गायब होने की समस्या भी आ जाएगी. मेडिकली रूप से भी इसका नुकसान यह होगा कि जब आप जल्दी-जल्दी किसी कपड़े को धुलेंगे तो सर्फ या फेब्रिक सॉफ्टनर कपड़े के फाइबर में धुस जाएगा. इसे आप चाहे जितना पानी से साफ करे, इसके कण कपड़े के अंदर घुसे ही रहेंगे. ये कण स्किन में एलर्जी पैदा करेंगे. अगर स्किन सेंसेटिव है तो इसका नुकसान और ज्यादा होगा.

कम साफ करने के नुकसान
अगर आप कपड़े को कम धोएंगे तो इसका नुकसान भी कम नहीं होगा. जब आप कपड़े पहनते हैं तो इसमें धूलकण के साथ-साथ तरह के बैक्टीरिया, फंगस जैसे हानिकारक सूक्ष्मजीव कपड़े के फैब्रिक पर चिपक जाते हैं. इसके साथ ही पसीना, तेल, कालिख आदि लगने से ये सूक्ष्मजीव और ज्यादा ग्रो करते हैं. इससे यहां इनका ब्रीडिंग प्लेस बन जाता है. ऐसे में ये सारे सूक्ष्मजीव आपके कपड़े से होते हुए आपकी स्किन में घुस जाएंगे और कई बीमारियों के कारण बनेंगे. खासकर यदि आप अंडरगार्मेंट, ब्रा, पेंटी, अंडरवियर इत्यादि को ज्यादा दिनों पर साफ करेंगे तो इनमें मौजूद बैक्टीरिया तेजी से आपको बीमार कर सकता है. वहीं ज्यादा दिनों पर कपड़े धोने से कपड़े में लगे दाग परमानेंट हो जाते हैं. अगर कपड़ों पर शराब, चटनी या कुछ अन्य चीज लग जाए तो ज्यादा दिनों पर आप इसे धोएंगे तो इसका दाग नहीं छुटेगा.

तो फिर कितने दिनों पर कपड़े को धोना चाहिए
इसके लिए यह जरूरी है कि आपका कपड़ा किस तरह का है. अगर आप डेनिम फेब्रिक वाला कपड़ा पहनते हैं तो इसे जल्दी-जल्दी साफ करने की जरूरत नहीं है. इसके बजाय इसे धूप लगाना जरूरी है. अगर आप अंडरगार्मेंट की बात करें तो इसे रोज धोना जरूरी है. वैसे इसका कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं है. अगर कपड़े में ज्यादा धूल लग गई है, मैले लग रहे हैं तो इसे धोना जरूरी है लेकिन अगर कपड़े ठीक-ठीक दिख रहे हैं तो एक बार पहनने के बाद धोने की कोई खास आवश्यकता नहीं है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-many-times-do-you-wash-your-cloths-too-many-times-and-too-little-can-be-harmful-8792892.html

Hot this week

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...

Topics

Youth expressed love with Thai flowers on Rose Day

Agency:Bharat.one RajasthanLast Updated:February 07, 2025, 18:15 ISTValentine Week:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img