Friday, March 28, 2025
25.1 C
Surat

किस-किस दवा को सरकार ने कर दिया है बैन, आपको पता है? यहां देख लीजिए लिस्ट, बहुत काम आएगा


Government banned Medicine List: दवाओं के कॉकटेल पर केंद्र सरकार ने कैंची चला दी है. क्या आप जानते हैं कि दवाओं का कॉकटेल होता क्या है. दवाओं का कॉकटेल का मतलब है कि कई तरह की दवाओं को एक बनाकर नए नाम से बेचना. जैसे किसी को दर्द और बुखार है तो डॉक्टर इसके लिए दो दवाइयां लिखते हैं मेफेनामिक एसिड और पैरासिटामोल. अब कई कंपनियों इन दोनों दवाओं को एक साथ एक निश्चित मात्रा में मिलाकर एक अलग नाम से बेचती है. इस तरह के दवाओं को फिक्स डोज कॉम्बिनेशन कहा जाता है. भारतीय बाजार में इस तरह के हजारों दवाएं हैं. भारत सरकार की एक्सपर्ट कमिटी ने इनमें से 156 कॉम्बिनेशन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी क्योंकि इन दवाइयों से मानव शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा था. सरकार ने 12 अगस्त 2025 को जारी राजपत्र में इन कॉम्बिनेशन दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें से कई दवाओं के बारे में यहां हम सिलसिलेवार सूचना दे रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 15:34 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-government-bans-156-combination-drugs-know-name-of-medicines-8622713.html

Hot this week

दादी अम्मा का सीक्रेट खजाना है ये दाल, पथरी को पिघलाकर कर दे बाहर

Kulthi Dal Benefits: कुल्थी दाल किडनी स्टोन (पथरी)...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img