New Study On Cognitive Function: दिमाग की क्षमता बढ़ाने के लिए लोग बादाम से लेकर तमाम चीजें खाना शुरू कर देते हैं. माना जाता है कि ब्रेन पावर बेहतर रखने के लिए लोगों को जल्दी सो जाना चाहिए और सुबह जल्दी उठना चाहिए. हालांकि एक हालिया रिसर्च में बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसमें पता चला है कि देर रात तक जागने वाले लोगों की ब्रेन पावर जल्दी सोने वाले लोगों की तुलना में बेहतर होती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि रात को देर तक जागने से लोगों की याददाश्त तेज हो सकती है. नाइट आउल का ब्रेन अर्ली बर्ड्स के मुकाबले बेहतर काम कर सकता है.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार लंदन के इंपीरियल कॉलेज के शोधकर्ताओं ने एक स्टडी में दावा किया है कि देर तक जागना हमारे ब्रेन के लिए अच्छा हो सकता है. जो लोग नाइट आउल बन जाते हैं यानी रातभर जागते हैं, उनका ब्रेन जल्दी सोने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा शार्प हो सकता है. इस स्टडी में करीब 26,000 लोगों को शामिल किया गया था. रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग देर तक जागते हैं, उनकी इंटेलिजेंस, रीजनिंग और मेमोरी अन्य लोगों की तुलना में बेहतर हो सकती है. इस रिसर्च के नतीजों से हेल्थ एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए हैं.
स्टडी करने वाले वैज्ञानिकों का कहना बै कि ब्रेन को पावरफुल बनाए रखने के लिए सभी लोगों को 7 से 9 घंटे की नींद लेनी चाहिए. यह नींद 24 घंटों में कभी भी ले सकते हैं, लेकिन नींद की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. अगर कोई शख्स देर रात तक जागता है और फिर 7-9 की अच्छी नींद लेता है, तो इससे मेमोरी को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. रात को जागने से भले ही ब्रेन को फायदे मिलते हों, लेकिन यह आदत कई बीमारियों की वजह बन सकती है.
कई अन्य रिसर्च की मानें तो रात को जागने की आदत शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं. रातभर जागने से शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. नींद की कमी से हार्मोनल असंतुलन भी होता है, जिससे वजन बढ़ने, डायबिटीज और हृदय रोग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इन समस्याओं से बचने के लिए नियमित पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों के लिए करामाती हैं ये 5 सब्जियां, ब्लड शुगर कंट्रोल करने में कारगर, फायदे भी बेशुमार
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 14:14 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-staying-up-late-may-be-good-for-brain-power-boost-memory-power-new-study-reveals-interesting-facts-8599731.html