Friday, March 28, 2025
27.9 C
Surat

क्या आप जानते हैं घर में लगे इस करामाती पौधे के फायदे? कैंसर के इलाज में होता है उपयोग, फोड़े-फुंसी में कारगर


Agency:Bharat.one Rajasthan

Last Updated:

Periwinkle ke Fayde: ये पौधा मधुमेह, कैंसर, ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं के लिए बेहद कारगर पाया गया है. इस कारण आयुर्वेद में इसके उपयोग से दवाइयां भी बनने लगी हैं. इसे घर में उगाना बेहद आसान है.

X

रक्त

रक्त कैंसर के इलाज में बेहद उपयोगी

हाइलाइट्स

  • सदाबहार पौधा मधुमेह, कैंसर और ब्लड प्रेशर में उपयोगी है.
  • आयुर्वेद में सदाबहार से दवाइयां बनने लगी हैं.
  • सदाबहार की पत्तियां त्वचा रोगों के लिए रामबाण हैं.

जयपुर. सदाबहार एक हर्बल जड़ी बूटी है. यह एक ऐसा पौधा है जिसके फूल बारह महीने खिलते हैं, इसी कारण इसे सदाबहार कहा जाता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस पौधे की 8 प्रजातियां पाई जाती है. इसकी पत्तियों, जड़ और डंठलों से निकलने वाला दूध विषैला होता है. इसी वजह से इसे जंगल में जानवर खाने से बचते हैं, जिस कारण सदाफूली आराम से फलती फूलती रहती है. डॉक्टर ने बताया कि सदाबहार में जो क्षारीय तत्व है, वह रक्त में डायबिटीज की मात्रा को नियंत्रित करता है. यह सिर्फ डायबिटीज में मेंही बहुत उपयोगी नहीं है, बल्कि बहुत सारी बीमारियों के लिए यह बेहद उपयोगी जड़ी बूटी के रूप में सामने आई है.

आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया सदाबहार की पत्तियों में विनिकरस्टीन नामक क्षारीय पदार्थ पाया जाता है, जो कैंसर विशेषकर रक्त कैंसर के इलाज में बेहद उपयोगी होता है. इसलिए यह विषाक्त पौधा आज संजीवनी बन गया है. इसके अलावा त्वचा रोगों के खात्मे के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी पत्तियां, फूल, टहनियां या जड़ें या कहें कि पौधे का हर हिस्सा शरीर में उगने वाले फोड़े, फुंसी, घाव आदि के लिए रामबाण की तरह है.

दवाइयां भी बनने लगी
डॉक्टर ने बताया कि पिछले कुछ सालों में सदाबहार से मधुमेह, कैंसर, ब्लड प्रेशर और एंटीसेप्टिक व एंटीमाइक्रोबियल गुणों के कारण इसे संक्रमण जैसी समस्याओं के लिए बेहद कारगर पाया गया है. इस कारण आयुर्वेद में इसके उपयोग से दवाइयां भी बनने लगी हैं. इसे घर में उगाना आसान है. इससे बनी दवाइयां आसानी से जड़ी बूटियों के स्टोर से खरीदा जा सकता है.

पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि सदाबहार की पत्तियों का काढ़ा पाचन संबंधी समस्याओं जैसे अपच, गैस और कब्ज को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा इसके पत्तियों का उपयोग मलेरिया के इलाज के लिए किया जाता है. इसमें मलेरिया के परजीवी को नष्ट करने वाले गुण होते हैं. सदाबहार में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करते हैं.

homelifestyle

Periwinkle ke Fayde: क्या आप जानते हैं घर में लगे इस करामाती पौधे के फायदे?

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-periwinkle-ke-fayde-this-plant-is-todays-sanjeevani-it-is-used-in-the-treatment-of-cancer-it-cures-skin-problems-local18-9013664.html

Hot this week

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...

Topics

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img