Ozempic and Beauty: ओजेंपिक एक दवा है जिसका इस्तेमाल अमेरिका, यूरोप में डायबिटीज और वजन कम करने के लिए किया जाता है. पहले इसे डायबिटीज के इलाज के लिए बनाया गया था लेकिन इससे वजन भी कम होने लगा. ऐसे में इस दवा का इस्तेमाल बहुत बड़े पैमाने पर होने लगा है. चूंकि इससे वजन बहुत कम होने लगता है, इसलिए अब इसका इस्तेमाल सौंदर्य के लिए भी होने लगा है. अगर किसी व्यक्ति का वजन कम होता है तो ऑटोमेटिक वह पहले से सुंदर दिखने लगता है. हालांकि कभी-कभी अगर वजन तेजी से कम होता है तो इससे स्किन लटकने भी लगती है जो एक अलग तरह की दिक्कत पेश करती है. ऐसे में डॉक्टरों से सलाह लेना बहुत जरूरी है.
भारतियों में ओजेंपिक के प्रति दिलचस्पी
सी के बिड़ला अस्पताल में प्लास्टिक एंड एस्थेटिक सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अनमोल चुघ ने बताया कि एक प्लास्टिक सर्जन होने के नाते हम देख रहे हैं कि पिछले कुछ महीनों से भारतियों में ओजेंपिक के प्रति दिलचस्पी बेहद बढ़ गई है. हालांकि इसे टाइप 2 डायबिटीज के लिए बनाया गया था लेकिन वजन कम करना अब इस दवा की विशेष खासियत बन गई है. इसलिए लोग पूछते हैं ओजेंपिक दवा भारत में कब आएगी. हालांकि भारत में फिलहाल यह दवा सरकार द्वारा मंजूर नहीं किया गया. इसलिए यह भारत में नहीं मिलती है. चूंकि भारत में मोटापे से पीड़ित लोगों की कोई कमी नहीं है, इसलिए लोगों की चाहत है कि जल्द से जल्द ये दवा भारत में आ जाए. नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक भारत में 24 प्रतिशत महिलाएं और 23 प्रतिशत पुरुषों का वजन सामान्य से ज्यादा है. ऐसे में यह सवाल है कि क्या ओजेंपिक से सुंदरता बढ़ सकती है.
किस तरह बना रहा सुंदर
1. ओजेंपिक फेस-ओजेंपिक के बाद ओजेंपिक फेस की चर्चा है. यानी जब ओजेंपिक का लोग इस्तेमाल करते हैं तो इससे वजन कम होता है. इससे चेहरे की चर्बी भी गायब हो जाती है तो सुंदरता अपने आप आ जाती है लेकिन कुछ लोगों में चेहरे की स्किन लटकने लगती है. ऐसे लोगों को स्किन टाइटनिंग की जरूरत पड़ सकती है.
2. ओजेंपिक बॉडी-तेजी से वजन कम होने पर शरीर से चर्बी भी तेजी से घटती है. लेकिन तेजी से घटने के कारण स्किन लटकने लगती है, खासकर पेट के पास और थाई के पा. इसमें कई तरह की आवश्यकता होगी.
3. सेलीब्रिटियों का प्रभाव-कई ऐसे अमेरिकन सेलीब्रिटीज हैं जिन्होंने ओजेंपिक के फायदे की बात की है. एलन मस्क, ओपराह विनफ्रे और जिमी कीमेल ने ओजेंपिक लेने की बात की है. इन सब वजहों से ओजेंपिक को खूब प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
क्या करना चाहिए
हालांकि इन सबके बावजूद एक्सपर्ट कहते हैं कि ओजेंपिक का इस्तेमाल हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ करें तो ज्यादा बेहतर है. अगर अनेहेल्दी खान-पान है और लाइफस्टाइल बी खराब है तो ओजेंपिक का इस्तेमाल कई तरह की दिक्कतें पैदा कर सकती है. वहीं वेट लॉस के बाद स्किन लटकने की समस्या सबसे ज्यादा जटिल है. फिलहाल भारत में इस दवा को मंजूरी नहीं है लेकिन जल्द ही इसपर ड्रग एजेंसी की मंजूरी मिलने वाली है.
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 15:20 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ozempic-increase-beauty-in-our-face-what-is-reality-how-safe-for-indian-patients-8788339.html