Do Type 2 Diabetes Patients Need Insulin: टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन की डोज लेनी पड़ती है. इस तरह की डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के शरीर में पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बन पाता है. टाइप 2 डायबिटीज के अधिकतर मरीजों को दवाएं दी जाती हैं, ताकि उनका शुगर लेवल काबू में रहे. क्या टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को भी इंसुलिन की जरूरत पड़ती है? चलिए डॉक्टर से इस बारे में जरूरी बातें जान लेते हैं.
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने Bharat.one को बताया कि डायबिटीज प्रमुख तौर पर 2 तरह की होती है. टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज. टाइप 1 डायबिटीज होने पर लोगों के शरीर में इंसुलिन बनना कम हो जाता है या बिल्कुल नहीं बनता है. इससे ब्लड शुगर तेजी से बढ़ जाता है और इसे कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन डोज लेने की जरूरत होती है.
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो टाइप 2 डायबिटीज में लोगों के शरीर में इंसुलिन तो बनता है, लेकिन शरीर में इंसुलिन रजिस्टेंस पैदा हो जाता है. इससे इंसुलिन सही तरीके से काम नहीं कर पाता है. इसकी वजह से ब्लड शुगर बढ़ने लगता है. ऐसी कंडीशन में लोगों को दवाएं दी जाती हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. शुरुआती स्टेज में टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को इंसुलिन डोज लेने की जरूरत नहीं होती है.
डॉक्टर सोनिया रावत ने बताया कि टाइप 2 डायबिटीज के जिन मरीजों का ब्लड शुगर लेवल दवाओं से कंट्रोल नहीं हो पाता है और शुगर अनकंट्रोल होने लगती है, तब उस कंडीशन में ऐसे मरीजों को इंसुलिन थेरेपी दी जाती है. जैसे-जैसे डायबिटीज की बीमारी बढ़ती है, वैसे-वैसे शुगर कंट्रोल करने वाली दवाओं का असर कम हो सकता है. अगर दवाइयां और लाइफस्टाइल चेंजेस पर्याप्त नहीं होते, तब डॉक्टर इंसुलिन की सिफारिश कर सकते हैं.
कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि इंसुलिन क्या होता है? दरअसल इंसुलिन एक हॉर्मोन होता है, जो हमारे पैंक्रियाज में बनता है. यह हॉर्मोन शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए इंजेक्शन के जरिए शरीर में इंजेक्ट किया जाता है. यह हार्मोन सीधे ब्लड शुगर को कम करता है और कोशिकाओं को एनर्जी प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें- रात को पानी में भिगोकर रख दें यह लाल चीज, सुबह सब्जी बनाकर कर लें सेवन, फौलाद सा मजबूत बनेगा शरीर
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 09:57 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-does-type-2-diabetes-patients-need-insulin-dose-everyday-doctor-explains-best-treatment-for-high-sugar-8556418.html