Wednesday, November 13, 2024
33 C
Surat

क्या डिस्पोजल के कप-प्लेट में कर रहे चाय-नाश्ता? तो आपके शरीर में ऐसे जा रहा जहर


इंदौर: चाट-चौपाटियों के शौक़ीन लोगों की कमी नहीं है, ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत ही पोहा, समोसे और चाय से होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जिन डिस्पोजल प्लेट, अखबार में ये नाश्ता परोसा जा रहा है या फिर जिन डिस्पोजल गिलास में चाय पिलाई जाती है, वे हमारी सेहत के लिए कितनी खतरनाक हैं?

दरअसल, आजकल डिस्पोजल या प्लास्टिक के गिलास और प्लेट में चाय और नाश्ता परोसने का चलन ज़ोरों से बढ़ रहा है. दुकान तो दुकान आजकल लोग घरों में भी डिस्पोजल या थर्माकोल के कप यूज करने लगे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो डिस्पोजल में चाय पीना इतना खतरनाक है कि इससे कैंसर तक हो सकता है.

डिस्पोजल में चाय इतनी खतरनाक
भाग दौड़ भरी जिंदगी में समय और मेहनत बचाने के लिए दुकानों में डिस्पोजल का इस्तेमाल होता है. लेकिन, इसका इस्तेमाल ग्राहकों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. क्योंकि, डिस्पोजल पॉलीस्टीरीन से बने होते हैं. जब हम डिस्पोजल में गरम चाय पीते हैं तो उसके साथ कुछ हानिकारक तत्व भी शरीर में चले जाते हैं. इससे कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. इस वजह से थकान, एकाग्रता में कमी, हार्मोन में असंतुलन जैसी कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती हैं.

इसलिए डिस्पोजल हानिकारक
आयुर्वेद डॉक्टर अखिलेश भार्गव ने Bharat.one को बताया कि प्लास्टिक के उपयोग से गंभीर रोग होते हैं. प्राचीन समय में लोहे, तांबे और मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल होते थे, जिससे भोजन स्वादिष्ट और पौष्टिक बनता था. लेकिन, अब डिस्पोजल का चलन बढ़ा है. डिस्पोजल कप में गरम चाय या पानी बाहर न निकले, इसलिए उन पर वैक्स की परत चढ़ाई जाती है. ऐसे में कोई गरम चीज़ उसमें परोसी जाए तो वह पिघलकर पेट में चली जाती है. इससे किडनी और लीवर के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है और कई खतरनाक बीमारी आपके शरीर में घर कर जाती हैं.

गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक
डॉक्टर ने आगे बताया कि डिस्पोजल गिलास में मौजूद मैट्रोसेमिन, बिस्फेनॉल और कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी हानिकारक हैं. इसके माइक्रो प्लास्टिक सेल्स से शरीर के हार्मोन्स असंतुलित हो जाते हैं और फिर थकान, एकाग्रता में कमी के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड जैसी बीमारियों का दौर शुरू हो जाता है. ये कण बहुत छोटे-छोटे होते हैं, जो किसी भी तरह हमारे शरीर में जाते हैं. इन सबके बाद अंत में व्यक्ति कैंसर से पीड़ित हो जाता है और उसकी जान चली जाती है. गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इनके नुकसान का खतरा अधिक होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-are-you-having-tea-breakfast-in-disposable-cups-plates-know-how-poison-entering-in-body-8590030.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img