आपको याद होगा कि भारत में जब जी-20 शिखर सम्मेलन था तब अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई थी, इस वजह से जो बाइडन तय कार्यक्रम से एक दिन बाद भारत पहुंचे थे. अब इसी साल जुलाई में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन खुद ही कोरोना संक्रमित हो गए. सिर्फ राष्ट्रपति ही नहीं, अमेरिका के आमलोगों में भी कोरोना तेजी से अपना पैर पसार रहा है. अमेरिका में कोरोना की नई लहर आ चुकी है. ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट FLiRT अमेरिका में जंगल में आग की तरह लोगों को संक्रमित करने लगा है. यह वैरिएंट यूरोप में भी कोहराम मचाने लगा है. ऐसे में सवाल है कि क्या कोरोना का नया वेव फिर से सामने आने वाला है. क्या इससे दुनिया को चिंता करने की जरूरत है.
अमेरिका में FLiRT का कहर!
इकोनोमिक टाइम्स के मुताबिक अमेरिका में वर्तमान में जो स्ट्रैन सबसे ज्यादा हावी है उसका नाम है FLiRT. यह ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट है. इसके कई सब-वेरिएंट है जिनमें KP.3 वैरिएंट 36.9 प्रतिशत, KP.2 से 24.4 प्रतिशत और KP.1.1 से 9.1 प्रतिशत इंफेक्शन हुआ है. सीडीसी के मुताबिक 3 सितंबर 2024 तक अमेरिका के 7 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. 24 अगस्त तक के सीडीसी के डाटा के मुताबिक कुल जांच में 17 प्रतिशत कोरोना पॉजीटिव पाए जा रहे हैं. इस कारण अमेरिकी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि कुछ राज्यों में इसकी रफ्तार धीमी भी पड़ रही है. FLiRT वैरिएंट एक से दूसरे में तेजी से संक्रमण फैलाते हैं लेकिन इसके लक्षण बहुत मामूली होते हैं.
यूरोप में बढ़ा XEC सब-वैरिएंट का प्रकोप
एनडीटीवी की रिपोर्ट ने लॉस एंजिल्स टाइम्स के हवाले से बताया है कि यूरोप में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. यहां सब-वैरिएंट XEC ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया. सबसे पहले इस सब-वैरिएंट का मामला जर्मनी में मिला था लेकिन अब यह यूरोप के कई देशों में पहुंच चुका है. वैज्ञानिक XEC पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. कैलीफोर्निया के फिजिशियन का कहना है कि XEC आने वाला समय में कोरोना का सबसे प्रमुख वैरिएंट हो जाएगा.
नए वैरिएंट के लिए वैक्सीन नहीं
वर्तमान में जो वैक्सीन है, उससे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षात्मक उपायों वाली वैक्सीन नहीं है. अमेरिका में सितंबर में ओमक्रॉन को खत्म करने वाली वैक्सीन आने की संभावना है. हालांकि जो नया स्ट्रैन आया है, उसके खिलाफ इस वैक्सीन में सुरक्षात्मक ताकत होगी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है.
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 18:09 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-another-covid-wave-in-us-europe-new-variant-of-corona-virus-flirt-spreading-like-wildfire-new-vaccine-8671589.html