Sunday, December 7, 2025
22 C
Surat

क्या बालों में हेयर डाई करने से कैंसर होता है? टेंशन हो गया तो एक्सपर्ट से जान लें पूरी सच्चाई, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा


Hair Dye and Cancer: बालों को काला करने का चलन सदियों से चला आ रहा है. हमारे यहां पहले के लोग बालों में मेंहदी लगाकर सफेदी को छिपा लेते थे. आज के जमाने बालों को काला करने के लिए कई तरह के केमिकल युक्त चीजें हैं जिनसे बालों को डाई किया जाता है. लेकिन कई बार स्टडी में चेतावनी दी जाती है कि बालों में डाई करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. आजकल युवा उम्र से ही लोग बालों में डाई करते हैं, इसलिए यह बेहद चिंता की बात है. तो क्या वाकई में आधुनिक हेयर डाई से कैंसर होता है.

रिसर्च में ठोस नतीजे का अभाव
क्लीवलैंड क्लीनिक के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. चिराग शाह और टिफनी ओंजेर बताते हैं कि बालों में डाई करने के लिए 5000 से ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. ये केमिकल शरीर के अंदर हार्मोन के लेवल में परिवर्तन ला सकते हैं जिनसे कैंसर का भी खतरा है. कई अध्ययनों में दावा किया गया है कि हेयर डाई के कारण ब्लैडर कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर, स्किन कैंसर, यूटेरिन कैंसर आदि का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों की चिंता वाजिब है. तो क्या ऐसे में हमें डाई करना ही नहीं चाहिए. डॉ. टिफनी ओंजेर कहती हैं कि बालों को डाई करने के मामले में जितनी भी रिसर्च हुई हैं उनमें ज्यादातर के ठोस नतीजे सामने नहीं है. दूसरी ओर इन सारी बातों के मद्देनजर इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने बता दिया है कि हेयर डाई का व्यक्तिगत इस्तेमाल इंसानों में कैंसर फैलाने के लिए अभी जिम्मेदार नहीं है. हालांकि आईएआरसी ने यह जरूर कहा कि सैलून में जो लोग हेयरड्रेसर यानी दूसरे के बालों को कलर करते हैं उन लोगों में कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. एजेंसी का कहना है कि इन लोगों को कैंसरजनित केमिकल का एक्सपोजर ज्यादा होता है, इसलिए इन्हें खतरा ज्यादा है.

तो क्या हेयर डाई न यूज करें
डॉ. चिराग शाह ने बताया कि निश्चत रूप से बालों में कुछ केमिकल कार्सिजेनिक हो सकते हैं लेकिन आज के जमाने में कोई भी दिन ऐसा नहीं होगा जिस दिन हम कैंसर के लिए जिम्मेदार तत्व से दो चार नहीं होते हैं. हम रोज हजारों ऐसे तत्व के संपर्क में रहते हैं जिनसे कैंसर हो सकता है. हेयर डाई उनमें से सिर्फ एक है. अगर आप सचमुच कैंसर फैलाने वाले तत्वों के प्रति सजग हैं तो आपको इन सभी तत्वों से दूर रहना होगा. हम जिस घर में रहते हैं या जिस ऑफिस में रहते हैं वहां ही कई ऐसी चीजें होंगी जिनसे कैंसर हो सकता है. ऐसे में हेयर डाई निश्चित रूप से चिंता का विषय है लेकिन जब कैंसर की बात आती है तो इन सभी चीजों से परहेज जरूरी है. ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने हेयर डाई को लेकर जो बातें कही है, उसी को हमें फॉलो करना चाहिए. यानी हेयर डाई यदि पर्सनल यूज करते हैं तो इससे कैंसर का खतरा नहीं है.

इसे भी पढ़ें-हार्वर्ड ने बताया कैसी होनी चाहिए हेल्दी थाली, इस फॉर्मूले से खाएंगे तो दूर भागती रहेंगी बीमारियां, हमेशा रहेंगे हेल्दी

इसे भी पढ़ें-किडनी और लिवर की गंदगी को हर कोने से क्लीन स्विप करने में माहिर हैं ये 5 सस्ते फूड, शरीर का टॉक्सिन भी हो जाएगा बाहर, देखें लिस्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-does-hair-dye-increase-risk-of-cancer-know-truth-from-expert-8538011.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img