Friday, February 7, 2025
26 C
Surat

क्या है स्क्रब टाइफस? इसका जल्द इलाज बेहद जरूरी, डॉक्टर से जानिए लक्षण और बचाव


शिमला. बरसात के मौसम में अमूमन स्क्रब टाइफस के मामले देखने को मिलते है. इस बीमारी में लोगों को 100, 101, 102 या इससे भी तेज बुखार हो सकता है. इसके अलावा शरीरी में दर्द और गिल्टियां भी देखने को मिलती है. वहीं, जिस जगह पर कीट काटता है, उस जगह पर एक निशान पड़ता है जो धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है. इस निशान में दर्द नहीं होता, जिस कारण लोगों को इसका पता नहीं चल पाता. यह निशान पीठ या ऐसी जगहों पर भी हो सकता है, जिसे व्यक्ति देख नहीं पाता. इसका पता इसलिए भी नहीं चल पाता क्योंकि इस निशान में दर्द नहीं होता है.

बरसात में अधिकतर दिखती है 2 बीमारियां
आईजीएमसी के एचओडी मेडिसिन डॉ. बलबीर सिंह वर्मा ने बताया कि बरसात में 2 बीमारियां हिमाचल में अधिकतर देखने को मिलती है. इनमें लेप्टोस्पायरसिस और स्क्रब टायफस शामिल है. इनके लक्षण लगभग एक जैसे ही है. इसके अलावा मलेरिया के ज्यादा मामले यहां देखने को नहीं मिलते है. मौसम के अनुसार स्क्रब टाइफस का इलाज किया जाता है. इसके लिए बहुत ही असरदार एंटीबायोटिक्स मौजूद है, जो बहुत जल्द अपना असर दिखाती है.

कैसे होता है स्क्रब टाइफस और कैसे करें बचाव
बरसात के मौसम में झाड़ियों या खेतों में चूहे पनपते है, जिनमे चिगर्स कीट होता है. यह चीगर्स कीट ही स्क्रब टाइफस का कारण बनते है. इनके काटने पर व्यक्ति के शरीरी पर निशान पड़ता है, लेकिन उससे दर्द नहीं होता, जिससे लोगों को स्क्रब टाइफस होने का पता नहीं चल पाता. इससे बचने के लिए खेतों में दस्ताने और फुल लेंथ के जूते पहन कर जाए. इसके अलावा खेतों या झाड़ियों के बीच से जब भी घर पर पहुंचे, तो स्नान करे और कपड़ों को अच्छी तरह से धो लिया जाए, तो स्क्रब टाइफस से बचा जा सकता है.

इलाज करवाने में देरी हो सकती है हानिकारक
ऐसे लोग जो खेतों या जंगलों में काम करते है, इनमें स्क्रब टाइफस होने की ज्यादा संभावना रहती है. स्क्रब टाइफस होने की स्थिति में यदि जल्द डॉक्टर को न दिखाया जाए और इलाज न करवाया जाए तो मुश्किलें पेश आ सकती है. व्यक्ति को जॉन्डिस, किडनी की समस्या, ब्लीडिंग, क्लॉटिंग, मानसिक बीमारी आदि समस्या हो सकती है. स्क्रब टाइफस में खास बात यह है कि इलाज के बाद दवाई का एक डोज बहुत जल्द असर दिखाना शुरू करता है. इस लिए इसका इलाज समय रहते करवाना बहुत जरूरी है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-scrub-typhus-its-treatment-necessary-know-symptoms-and-prevention-methods-from-doctor-8605851.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img