Tuesday, September 10, 2024
25.9 C
Surat

क्या KISS करने से इंफेक्शन होता है? डर हो रहा है तो एक्सपर्ट से जान लीजिए सच्चाई


Kissing and STI: रोमांटिक पलों में किस पार्टनर के बीच की सुखद अनुभूति है. लेकिन किसिंग को लेकर अक्सर कुछ लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल रहते हैं. जैसे कि क्या सिर्फ किस करने से एसटीआई या यौन जनित संक्रमण हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि किस करने में इंफेक्शन का खतरा बहुत कम रहता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एकदम ही खतरा नहीं है. क्लीवलैंड क्लीनिक की फिजिशियन और मेडिसीन स्पेशलिस्ट डॉ. एंटोनिया निया कहती है कि STI केवल किस करने भर से भी हो सकता है. इसलिए आपको यह जानना चाहिए कि किस कंडीशन में यह बीमारी होती है.

किस करने से होते हैं ये इंफेक्शन

1. हर्प्स-डॉ. एंटोनिया कहती है कि अगर आप सिर्फ किस करते हैं तो इसमें भी स्लाइवा एक-दूसरे के मुंह में जाता है. हर इंसान के शरीर में कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया पहले से होते हैं. इसलिए ये वायरस-बैक्टीरिया स्लाइवा के माध्यम से भी एक-दूसरे में जा सकते हैं. किस करने के दौरान हर्प्स के वायरस एचएसवी 1 और एचएसवी 2 से इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. अगर इससे इंफेक्शन होता है तो इसमें मुंह में छाले या घाव निकल आते हैं. ज्यादा होने पर यह दर्द भी करता है.

2. सीएमवी-किस करने से साइटोमेगालोवायरस (CMV) के इंफेक्शन का खतरा रहता है. सीएमवी का इंफेक्शन स्लाइवा, यूरिन, ब्लड, सीमेन, सर्विकल सीक्रेशन, ब्रेस्ट मिल्क आदि के माध्यम से हो सकता है. इस इंफेक्शन में बुखार, थकान, मसल्स में ऐंठन, गले में खराश आदि की समस्या हो सकती है.

3. इप्सटिन बार वायरस- इप्सटिन बार वायरस (ईबीवी) वायरस का इंफेक्शन किसिंग, यौन गतिविधि, खांसने, छीकने, टूथब्रश आदि के माध्यम से फैल सकता है. सिर्फ किस करने से भी यह संक्रमण हो सकता है. इसमें गले में खराश, कमजोरी, थकान, स्किन में रैशेज आदि की समस्या हो सकती है.

4. सिफलिस-सिफलिस बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो कई माध्यमों से हो सकता है. यह संबंध बनाने से तो होता ही है लेकिन डीप किसिंग के बाद भी सिफलिस की समस्या हो सकती है.

5. एमपॉक्स-एमपॉक्स स्मॉलपॉक्स की तरह ही है. यह बीमारी किसी भी तरह के फिजिकल कॉन्टेक्ट से होता है लेकिन यदि आप सिर्फ डीप किस करते हैं तो भी यह बीमारी हो सकती है.

तो क्या किस नहीं करना चाहिए

डॉ. एंटोनिया कहती हैं कि निश्चित रूप से सिर्फ किस करने से एसटीआई या इंफेक्शन का खतरा बहुत कम होता है क्योंकि कई ऐसे वायरस या बैक्टीरिया हैं, जो सभी में होते हैं जिसका असर बहुत मामूली है. लेकिन यदि आप अंतरंग (ओरल) संबंध बनाने के साथ-साथ किस करते हैं तो किस के दौरान इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए इस दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए. जितना सुरक्षित व्यवहार करेंगे उतना फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें-छोटे से गोल-मटोल इस सुर्ख फलों में पावरफुल शक्ति, विज्ञान ने भी माना लोहा, कैंसर को भी रोकने में सक्षम

इसे भी पढ़ें-इन 5 फूड में से रोज किसी एक का करें सेवन, नस-नस में बलबलाने लगेगा खून, हीमोग्लोबिन की कभी नहीं होगी कमी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-kissing-increase-risk-of-sti-infection-what-do-experts-say-know-the-truth-8540501.html

Hot this week

मथुरा में यहां है भतरौंड बिहारी मंदिर, भगवान श्रीकृष्ण से है खास कनेक्शन

भतरौंड बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी श्री संत...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img