Friday, March 28, 2025
25.1 C
Surat

क्यों जरूरी है कोरोना वैक्सीन को फिर से लगवाना? अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बताया किसे है जरूरी, 3 महीनों में आएगा अपडेटेड टीका


Should You Get Another Covid Shot: आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ेगी. अमेरिका में तो अभी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों के मन में डर है कि क्या कोरोना उन्हें फिर से संक्रमित कर सकता है? ऐसे में क्या उन्हें वैक्सीन नहीं ले लेनी चाहिए? हालांकि मुश्किल यह है कि कोरोना की अपडेटेट वैक्सीन अभी तक आई नहीं है. वर्तमान में कोरोना के जो नए-नए खतरनाक वैरिएंट आए हैं, उनसे सुरक्षा के लिए कंपनियां अपडेटेड वैक्सीन बना रही है. इस वैक्सीन के इसी साल सर्दी में की उम्मीद है. इसलिए लोग यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के इंफेक्शन डिजीज के स्पेशलिस्ट डॉ. पीटर चिन-होंग से यह सवाल पूछ रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन लेनी चाहिए या नहीं. अगर लेनी चाहिए तो कब लेनी चाहिए और किनको लेनी चाहिए.

अपडेटेड वैक्सीन साल के आखिर में
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से बताया है कि आपको कोरोना वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए या नहीं, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी हेल्थ का कंडीशन क्या है. डॉक्टरों का कहना है कि अधिकांश लोगों को अभी अपडेटेड वैक्सीन के बाजार में आने तक इंतजार करना चाहिए. क्योंकि जब नई वैक्सीन आएगी तो इसमें वर्तमान में जो कोरोना के खतरनाक वैरिएंट सामने आए हैं, उससे भी सुरक्षा की गारंटी होगी. अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 6 महीने के बाद की उम्र के सभी को वैक्सीन लेने की सलाह दी है.

नोवावैक्स कंपनी ऐसी वैक्सीन बना रही है जो वर्तमान के खतरनाक वैरिएंट JN.1 से भी सुरक्षा दिलाएगी. JN.1 वैरिएंट से संक्रमित मामले अमेरिका में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं फाइजर और मॉडर्ना का जोर KP.2 वैरिएंट को खत्म कर पर है. यानी यदि ये वैक्सीन आ जाती हैं तो कोरोना के नए से नए वैरिएंट से भी सुरक्षा मिल जाएगी. अभी तक जो वैक्सीन उपलब्ध है वह ओमिक्रॉन वैरिएंट को खत्म करती है. स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के इंफेक्शन डिजीज के प्रोफेसर डॉ. नाथन लो कहते हैं कि हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि वर्तमान में जो वैक्सीन बाजार में है वह कोई काम ही नहीं करेगी. इस वैक्सीन को लेने से फायदा मिलेगा.

किसे है वैक्सीन की तत्काल जरूरत
एक्सपर्ट का कहना है कि जो लोग कोरोना के बहुत ज्यादा जोखिम में हैं, उन्हें अपडेटेड वैक्सीन आने से पहले वर्तमान वैक्सीन को ले लेनी चाहिए. खासकर जो लोग 65 साल से ज्यादा के हैं और प्रेग्नेंट हैं. इसके अलावा जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है और जो लोग बीमारियों से लगातार जूझ रहे हैं, उन्हें उपलब्ध वैक्सीन ही ले लेनी चाहिए. जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है लेकिन कोई खतरा नहीं है उन्हें भी वर्तमान वैक्सीन से फायदा तो होगा लेकिन उन्हें अपडेटेड वैक्सीन के आने तक इंतजार करना ज्यादा बेहतर रहेगा.

हाल ही संक्रमित व्यक्ति को भी क्या वैक्सीन की जरूरत है
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में इंफेक्शन डिजीज के एक्सपर्ट ऑब्री गॉर्डन कहते हैं कि अगर आपने कोरोना संक्रमण के तुरंत बाद या पहले से वैक्सीन लगवाई हुई है तो इस वैक्सीन को लगाने से खास फायदा नहीं होगा. उन्हें भी अपडेटेड वैक्सीन के आने तक इंतजार करना चाहिए. सीडीसी के गाइडलाइन के मुताबिक अगर आपको हाल ही में कोरोना हुआ है तो आपको वैक्सीन लेने के लिए तीन महीने का इंतजार करना चाहिए.

अगर आपको डर सता रहा
डॉ. चिन-होंग कहते हैं कि कुछ लोगों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण समय आने वाला है. जैसे कुछ लोग कहते हैं कि उनकी शादी होने वाली है. ऐसे में डर है कि कोरोना शादी का मजा न किरकिरा कर दें. ऐसे में क्या वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए. डॉ. चिन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि वैक्सीन लेने के बाद आप कई सप्ताह तक कोविड से सुरक्षित रह सकते हैं. इसमें सबसे बड़ी बात यह होगी कि आपमें आत्मविश्वास आ जाएगा. इससे आप अपने प्लान पर दिमाग को फोकस कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-क्या आइसक्रीम खाने से हार्ट की बीमारी होगी? इतनी खतरनाक बात किसे हैं पता? एक्सपर्ट से जानते हैं सच्चाई

इसे भी पढ़ें-पेट का हर कोना फूलकर बन गया है गैस चैंबर, डॉक्टर से जाने लें इसका कारण और एसिडिटी खत्म करने का इलाज, हर पल आएगा काम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-you-should-get-another-dose-of-corona-vaccine-when-will-come-updated-covid-shot-8614386.html

Hot this week

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...

Topics

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img