Saunf And Ajwain Water Benefits: खाना खाने के बाद कई लोगों का पेट फूलने लगता है और गैस की समस्या होने लगती है. कई लोगों को एसिडिटी का सामना करना पड़ता है. इन सभी परेशानियों के कारण कुछ लोग ठीक से खाना भी नहीं खा पाते हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए आप कुछ देसी नुस्खे अपना सकते हैं. आपकी रसोई में पाई जाने वाली चीजें आपके पेट को चकाचक कर सकती हैं. अजवाइन और सौंफ रसोई में इस्तेमाल होने वाली दो चीजें हैं, जिन्हें पानी में डालकर सेवन किया जाए, तो सेहत को गजब के फायदे मिल सकते हैं. आप इन चीजों को चाय में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार खाने के बाद रोजाना सौंफ और अजवाइन का पानी पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त हो सकता है और खाने के बाद होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. खाने के बाद सौंफ और अजवाइन का पानी पीने से न केवल पाचन तंत्र की सेहत में सुधार होता है, बल्कि यह ओवरऑल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. सौंफ और अजवाइन का पानी पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है, जो भोजन के पाचन को आसान बनाता है. यह तब ज्यादा जरूरी होता है, जब आपका खाना भारी या मसालेदार हो. यह खास पानी पाचन प्रक्रिया बेहतर बनाकर पेट की समस्याओं को कम करता है.
सौंफ और अजवाइन में गैस्ट्रिक सूजन को कम करने वाले गुण होते हैं. इन चीजों का पानी पेट में गैस की समस्या को कंट्रोल करता है और ब्लोटिंग को कम करता है, जिससे आपको खाने के बाद आराम मिलता है. अजवाइन में ऐसे यौगिक होते हैं, जो पेट के एसिड को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. सौंफ और अजवाइन का पानी सीने की जलन और एसिडिटी को कम करने में सहायक होता है. सौंफ और अजवाइन का पानी आंतरिक पाचन तंत्र को सक्रिय करता है और कब्ज की समस्या को कम करता है. यह आंतों की मसल्स को स्टिम्युलेट करता है, जिससे पेट साफ करने में मदद मिलती है.
यह खास पानी मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है, जिससे कैलोरी बर्न होती है और वजन कंट्रोल में रहता है. सौंफ और अजवाइन के गुण फैट को कम करने में भी सहायक होते हैं. सौंफ और अजवाइन का पानी शरीर से टॉक्सिक एलीमेंट्स को बाहर निकालने में मदद करता है. यह नेचुरल तरीके से हमारे शरीर को डिटॉक्स करता है और किडनी व लिवर की सफाई में मदद करता है. अजवाइन का सेवन ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है. यह पानी हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में भी मदद करता है और हार्ट डिजीज से बचाव करता है.
यह भी पढ़ें- सुबह खाली पेट लहसुन खाना चाहिए या नहीं? कहीं आप भी तो नहीं कन्फ्यूज, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 09:50 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-drinking-saunf-ajwain-water-after-meal-digest-foods-quickly-boost-metabolism-5-amazing-benefits-8621296.html