बागपत: दवाओं के साथ अब लोगों ने औषधि का भी इस्तेमाल शुरू कर दी है. ऐसी कई औषधियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनका सेवन कर आपकी सेहत पहले से बेहतर हो सकती है. ऐसी ही एक चमत्कारी औषधि की जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसका नाम है वायविडंग. खून से लेकर पेट साफ करने तक के लिए भी इस औषधि का इस्तेमाल अच्छा माना जाता है. आइए जानते हैं वायविडंग औषधि के फायदे.
वायविडंग औषधि के फायदे
वायविडंग एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल करने से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. इसके इस्तेमाल से खून की गंदगी को साफ किया जाता है और यह पेट संबंधित समस्याओं में तुरंत राहत दिलाने का कार्य करती है. यह गंभीर समस्याओं में भी तुरंत लाभ पहुंचाती है. पेट में होने वाले कीड़ों को भी खत्म कर पेट को दुरुस्त बनाने का काम करती है. इसका उपयोग सही और संतुलित मात्रा में करना चाहिए.
बीमारियों से दूर रखने वाली औषधि
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि वायविडंग (विडंग) एक ऐसी चमत्कारी औषधि है, जो आसानी से बाजार में उपलब्ध होती है. इसके इस्तेमाल से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. यह शरीर में होने वाली अनेक बीमारियों को रोकने के साथ उन्हें ठीक करने का काम करती है. यह खून को साफ करती है और पेट में होने वाली अपच को ठीक करने के साथ-साथ पेट में होने वाले कीट को खत्म कर पेट को दुरुस्त बनाने का काम करती है. यह दांतों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है.
इसे भी पढ़ेंः हर बीमारी हो जाएगी गायब! बस इस औषधि का करें सेवन, गिनते रह जाएंगे फायदे
ताकतवर बनाने का करती है काम
इसके इस्तेमाल से मसूड़े की सूजन और दांतों में होने वाली बीमारियों को ठीक किया जाता है. यह गले और मुंह में होने वाली गंदगी और गले में होने वाली समस्याओं को तुरंत ठीक करती है. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि इसका उपयोग चिकित्सक की देखरेख में करें और जरूरी और सही मात्रा में इसका उपयोग करने से यह शरीर को स्वस्थ बनाकर ताकतवर बनाने का भी काम करती है.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 11:13 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-vaividang-benefits-in-hindi-blood-cleansing-home-remedies-health-tips-in-hindi-8627596.html