Saturday, December 7, 2024
24 C
Surat

गर्भधारण की सही उम्र क्या है? मां और बच्चा रहेगा स्वस्थ, डॉक्टर से जानें टिप्स


धनबाद. आजकल गर्भधारण को लेकर महिलाओं को कई परेशानियों से गुजरना पर रहा है. कई महिलाओं को तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही डॉक्टर के सलाह की भी जरूरत पड़ जाती है. धनबाद के गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर प्रिया ने Bharat.one से बात करते हुए गर्भधारण के समय महिलाओं को ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि गर्भधारण के लिए महिलाओं की सही उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इस उम्र में गर्भधारण करने से मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. डॉक्टर प्रिया के अनुसार, अगर कोई महिला कम उम्र में गर्भधारण करती है, तो उसके शरीर में खून की कमी यानी एनीमिया होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, 30 साल की उम्र के बाद गर्भधारण करने से महिलाओं को गर्भवती होने में दिक्कत आ सकती है. उनके शरीर में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. जैसे डायबिटीज, हाइपोटेंशन, और थायरॉइड.

ये सबसे सही समय
डॉ. प्रिया ने बताया कि गर्भधारण के लिए 20 से 25 साल की उम्र सबसे उपयुक्त मानी जाती है. क्योंकि इस समय बच्चे स्वस्थ होते हैं और मां को भी कोई विशेष समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. यह उम्र गर्भधारण के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सबसे अनुकूल मानी जाती है. गर्भावस्था के दौरान गुस्सा आना भी एक सामान्य समस्या है. डॉ. प्रिया ने बताया कि गर्भवती होने के बाद शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं.

इन हार्मोनल बदलावों के कारण महिलाओं के मूड में अचानक बदलाव आ सकता है, जिससे उन्हें गुस्सा अधिक आता है. हार्मोनल असंतुलन गर्भावस्था के दौरान सामान्य है, लेकिन इसके कारण महिला को मानसिक तनाव हो सकता है, जो बच्चे के विकास पर भी असर डाल सकता है. इसलिए, गर्भवती महिलाओं को मानसिक और शारीरिक दोनों ही प्रकार से संतुलित और स्वस्थ रखने की सलाह दी जाती है.

गर्भावस्था के दौरान इन बातों को रखें ख्याल
डॉक्टर प्रिया ने यह भी कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपने आहार, नींद और मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. तनावमुक्त वातावरण और संतुलित आहार के साथ नियमित व्यायाम करना आवश्यक है, ताकि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें. अगर गर्भवती महिला को गुस्सा या तनाव महसूस होता है, तो उन्हें तुरंत अपने परिवार या चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए.
इस प्रकार, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सही उम्र में गर्भधारण, स्वस्थ आहार और मानसिक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है, ताकि मां और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य उत्तम रह सकें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-the-right-age-for-pregnancy-expert-tips-for-a-healthy-mother-and-child-8647754.html

Hot this week

आंखों के लिए बहुत फायदेमंद हैं ये 4 साग, जानें किसमें क्या है खास

गोंडा: बुजुर्ग ही नहीं अब तो बच्चों में...

हथेली के इस हिस्से पर है तिल तो अमीर होगा शख्स, जानें आप अपना भी भविष्य

सामुद्रिक शास्त्र में हथेली पर तिलों का बहुत...

Topics

हथेली के इस हिस्से पर है तिल तो अमीर होगा शख्स, जानें आप अपना भी भविष्य

सामुद्रिक शास्त्र में हथेली पर तिलों का बहुत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img