देहरादून: वैसे तो बढ़ती उम्र में मोतियाबिंद की बीमारी होना आम बात है, लेकिन देहरादून में कई ऐसे मामले में सामने आए हैं. जहां बच्चों में भी मोतियाबिंद देखा जा रहा है. दरअसल, गर्भवती महिलाएं जब किसी बीमारी से ग्रसित होती हैं तो वह बिना डॉक्टर को दिखाएं दवाइयां खा लेती हैं. ऐसी स्थिति में यह दवाई इतनी खतरनाक साबित हो सकती है कि बच्चों को मोतियाबिंद हो सकता है, जो बच्चों के बड़े होने पर पता चलता है.
‘दून अस्पताल’ के डॉक्टर ने दी जानकारी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ‘दून अस्पताल’ के नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. सुशील ओझा ने Bharat.one से बताया कि आमतौर पर बढ़ती हुई उम्र में मोतियाबिंद की परेशानियां देखी जाती हैं. यह बीमारी 50-60 साल की उम्र में होनी शुरू होती है, लेकिन कुछ बच्चों में भी यह बीमारी हो जाती है. अनुवांशिक कारणों से भी यह हो सकता है और अन्य कारण भी हो सकता है.
डॉक्टर के परामर्श के बिना न खाएं दवाईयां
डॉ. सुशील ओझा ने बताया कि जब महिला गर्भवती होती है, तब अगर उसे वायरल-फ्लू, इंफेक्शन हो जाता है तो वह बिना चिकित्सक के परामर्श के ही कुछ दवाइयां खा लेती हैं. जहां गलत दवाइयों का सेवन भी बच्चे की आंखों पर असर डालता है.
बच्चों को भी हो सकता है मोतियाबिंद
डॉक्टर ने बताया कि बच्चे में कोई मेटाबोलिक सिंड्रोम हो जाता है. यह भी उसकी आंखों पर बुरा असर डाल सकता है और मोतियाबिंद जैसी बीमारी हो सकती है. दोनों आंखों की ग्रोथ ना होने के चलते भी बच्चों की आंखों पर इसका गलत असर पड़ता है. ऐसी स्थिति में आइसोलेटेड मोतियाबिंद बच्चों को हो सकता है.
कम उम्र में भी जा सकती है रोशनी
डॉ. ओझा ने कहा कि रिटायर एज में यह बीमारी होती है, लेकिन बच्चे को पेट में ही उसकी बॉडी की डिवेलपमेंट नहीं होती है, जिसके चलते डिवेलपमेंट एज में ही उनकी आंखों में दिक्कत होती है. इसलिए गर्भावस्था में ही मां को खानपान, पानी सही तरीके से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना स्त्री रोग विशेषज्ञ के दवाइयां नहीं लेनी चाहिए.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 15:51 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dehradun-doon-hospital-ophthalmologist-said-that-pregnant-women-fall-ill-they-should-take-medicines-doctor-children-may-get-cataract-8602539.html