अल्मोड़ा. भारत में तंबाकू और सुपारी के सेवन से बड़ी संख्या में लोग ओरल कैंसर का शिकार हो रहे हैं. वर्तमान समय में गले और मुंह के कैंसर के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. Bharat.one ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल सिंह से इस बारे में खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि गले और मुंह का कैंसर के अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं, जिसपर लोगों को ध्यान देने की जरूरत है. गले और मुंह के कैंसर के कारण कई देखे जा सकते हैं, पर जिसमें सामान्य कारण है कि जो लोग ज्यादा गुटखा-तंबाकू आदि का सेवन करते हैं और ज्यादा धूम्रपान करते हैं, वे लोग इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं. वहीं जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उनमें भी यह खतरा बढ़ जाता है. जिनके दांत नुकीले होते हैं, उससे मुंह के अंदर जख्म बनने का खतरा बनता है, जो कैंसर का रूप ले सकता है.
डॉ सिंह ने कहा कि बहुत समय से यदि मुंह में छाला हो रहा हो, कोई जख्म ठीक नहीं हो रहा हो, नाक के रास्ते खून आता है, लगातार सिर दर्द होता है, आवाज में बदलाव या फिर खाना खाने में दिक्कत हो रही हो, तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा दांत दर्द होता है, तो उसे डॉक्टर की सलाह से ही निकलवाएं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना दांत ऐसे ही तुड़वा लेते हैं. जिसके बाद उसमें जख्म होने का खतरा बना रहता है, जो आने वाले समय में कैंसर का कारण बन सकता है.
कैसे करें बचाव?
मुंह और गले का कैंसर का रिस्क फैक्टर कम कर सकते हैं, जैसे- तंबाकू का सेवन न करें, पान और स्मोकिंग को छोड़ दें. अच्छी दिनचर्या बिताएं और अपने मुंह को साफ रखें. इसके अलावा समय-समय पर डॉक्टर से भी जांच कराते रहें. यदि किसी को गले और मुंह के कैंसर के ऐसे लक्षण दिखते हैं, तो वे फौरन डॉक्टर के पास जाएं और जांच कराएं. डायग्नोस के बाद उनकी बायोप्सी की जाती है और इसी के आधार पर सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन दिया जाता है. यदि मरीज वक्त रहते जांच के लिए आ जाए, तो सर्जरी से इसे ठीक किया जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 11:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-throat-and-mouth-cancer-symptoms-know-oncologist-advice-to-prevent-from-it-local18-8753719.html