Delhi’s Qutub minar goes pink: आपने दिल्ली की कुतुबमीनार देखी हो तो आपको याद होगा कि इसका रंग कैसा है. यह लाल रंग के बलुआ पत्थर से बनी है, हालांकि कई जगह इसके पत्थर काले पड़ गए हैं, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि यह गुलाबी रंग की हो गई है तो आपको शायद यकीन न हो लेकिन से सच है और 6 अक्टूबर की शाम तक यह गुलाबी रंग में ही चमकती रहेगी.
आपको बता दें कि दुबई के बुर्ज खलीफा की तरह दिल्ली की कुतुबमीनार को भी एलईडी लाइट्स से न केवल रंगीन किया जा सकता है बल्कि इस पर लाइट्स एंड साउंड शो भी चलाए जाते हैं. हालांकि इस बार इसे गुलाबी रंग से रोशन करने का मकसद ब्रेस्ट कैंसर है.
ये भी पढ़ें
दरअसल फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम ने अक्टूबर महीने में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए दिल्ली के प्रतिष्ठित स्मारक कुतुब मीनार को गुलाबी रंग से रोशन किया है. लिहाजा 4 से 6 अक्टूबर की शाम तक तीन दिन यह ऐतिहासिक स्मारक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में स्तन कैंसर की समय पर जांच, शीघ्र पहचान और प्रभावी निदान के महत्व पर प्रकाश डालकर लोगों को इस कैंसर से बचाव के प्रति सचेत करेगा.
यह पहल न केवल स्तन कैंसर से लड़ने की जरूरत बता रही है बल्कि उन लोगों को आशा, जीवन रक्षा और साहस का संदेश भी देती है, जिन्होंने इस बीमारी का बहादुरी से मुकाबला किया है. यह महिलाओं, खास तौर पर 40 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को याद दिलाता है कि स्तन कैंसर का समय रहते पता लगाने के लिए हर साल मैमोग्राफी कराना बहुत जरूरी है, जिससे परिणामों में अद्भुत सुधार हो सकता है.
इस पहल पर डॉ. वेदांत काबरा, प्रिंसिपल डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ने कहा कि स्तन कैंसर भारतीय महिलाओं में सबसे आम कैंसर का रूप बना हुआ है, जो सभी तरह के महिला कैंसर का 25% से ज्यादा है. हालांकि पहले यह मुख्य रूप से 50 से 64 वर्ष की आयु की महिलाओं में होता था, लेकिन पिछले दशक में चिंताजनक रुझान देखे गए हैं जो बताते हैं कि युवा महिलाओं में, यहां तक कि 20 और 30 की उम्र में भी, इस बीमारी के एडवांस्ड स्टेज का तेजी से फैलाव हो रहा है. इसलिए बीमारी का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गई है.
वहीं यश रावत, फैसिलिटी डायरेक्टर ने कहा कि गुलाबी रंग से जगमगाता कुतुब मीनार महज एक विजुअल श्रद्धांजलि नहीं है, यह जागरूकता का प्रतीक है, जो महिलाओं को नियमित जांच के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील करता है. इस पहल के माध्यम से हमारा उद्देश्य स्तन कैंसर की रोकथाम करना और उसका पता लगाने की दिशा में सामूहिक कार्रवाई को प्रेरित करना और जिंदगियां बचाना है.
ये भी पढ़ें
काली या पीली, कौन सी किशमिश है सुपरफूड, जहर को निकाल फेंकती है बाहर, पता है किससे बनती हैं?
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 13:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/delhi/south-delhi-delhi-qutub-minar-goes-pink-till-6-october-in-evening-to-raise-awareness-for-breast-cancer-precautions-stan-cancer-screening-detection-and-treatment-8746649.html