Friday, January 17, 2025
19.4 C
Surat

गैस, कब्ज और ब्लड प्रेशर में कारगर है यह साग, मोटापा घटाने में भी किया जाता है इस्तेमाल-noni-saag-is-useful-in-Acidity-blood-pressure-it-also-reduce-fat-from-body


दरभंगा : नोनी साग, एक औषधीय गुणों से भरपूर एक साग है. मेडिकल एक्सपर्ट भी मानते हैं कि नोनी के साग का सेवन कई बीमारियों में फायदेमंद हैं. जैसे कि कब्जियत से लेकर मोटापा दूर करने तक में इसके अलावा इसे दर्दनाशक भी कहा जाता है. क्योंकि दर्द में भी यह साग काफी फायदेमंद माना जाता है. इस पर विस्तृत जानकारी डॉ. ज्योति प्रकाश कर्ण दे रहे हैं जो कि दरभंगा डीएमसीएच में कार्यरत हैं. वह इसके गुण और इसके फायदे के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं कितना फायदेमंद है यह नोनी का साग.

नोनी का साग गैस और कब्ज की समस्या में कारगर होता है. नोनी साग आंतों की सफाई कर कब्ज को दूर करता है. आयुर्वेद के अनुसार यह आंत की बीमारी को भी दूर कर देता है.

गठिया के रोगी के लिए फायदेमंद
नोनी साग में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्दनाशक होते हैं. गठिया के कारण दर्द और सूजन में नोनी साग का सेवन जरूरी है.

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक
नोनी के पत्तों में स्कोपोलेटिन कंपाउंड होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाकर ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है.

यूरिन संबंधी समस्याओं को दूर करें
ग्रामीण इलाकों में नोनी के पत्तों को पीसकर जूस तैयार किया जाता है, जो यूरिन संबंधी समस्याओं में आराम देता है. नोनी साग का सेवन करने से आपको और आपके परिवार को कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं. इसका सेवन करना शुरू करें और स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-noni-saag-is-useful-in-acidity-blood-pressure-it-also-reduce-fat-from-body-local18-8708065.html

Hot this week

Topics

Mahakumbh 2025 Ramcharitmanas में Tulsidas ने Kumbh के बारे में क्या लिखा?

January 16, 2025, 17:36 ISTdharm NEWS18HINDIकुंभ मेला का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img