श्रीनगर गढ़वाल: पैशन फ्रूट (कृष्णा फल) को एक बेहद स्वास्थ्यवर्धक फल माना जाता है, लेकिन इसके फायदों का विस्तार केवल फल तक सीमित नहीं है. इसकी पत्तियाँ भी पोषण से भरपूर हैं और कई औषधीय गुणों के लिए जानी जाती हैं. पैशन फ्रूट में विटामिन ए, सी, पोटैशियम और आयरन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं.
गढ़वाल विवि के उद्यानिकी विभाग के शोधार्थी ईश्वर सिंह ने Bharat.one को बताया कि पैशन फ्रूट की पत्तियों में भी फल की तरह पोषक तत्व और विटामिन सी भरपूर होती हैं, जिनका नियमित सेवन शरीर के लिए अत्यधिक लाभकारी हो सकता है. इन पत्तियों को सब्जी के रूप में भी खाया जा सकता है, और इससे शरीर को आवश्यक विटामिन्स व एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं जो ऊर्जा प्रदान करते हैं.
डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद
ईश्वर सिंह के अनुसार, पैशन फ्रूट की पत्तियाँ डायबिटीज के मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हो सकती हैं. पत्तियों का जूस या काढ़ा बनाकर सेवन करने से ब्लड शुगर को नियंत्रित किया जा सकता है. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व डायबिटीज के प्रभावों को कम करने में सहायक होते हैं, जिससे मरीजों को लंबे समय तक फायदा मिल सकता है.
हड्डियों को चट्टान जैसा मजबूत बना देगा सहजन, 9 फायदे जानकर आज ही करने लगेंगे इस्तेमाल
गैस और लिवर की समस्याओं के लिए भी उपयोगी
पैशन फ्रूट की पत्तियों का जूस पेट और लिवर की समस्याओं में भी प्रभावी है. जिन लोगों को गैस, अपच, या लिवर से संबंधित विकार हैं, उनके लिए पत्तियों और फल का सेवन काफी लाभदायक हो सकता है. इसके प्राकृतिक गुण पाचन तंत्र को मजबूत बनाने और लिवर की सेहत को सुधारने में मदद करते हैं. नियमित सेवन से इन समस्याओं में राहत पाई जा सकती है.
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 13:58 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-passion-fruit-leaves-benefits-by-consuming-relief-gas-problem-and-diabetes-local18-8716098.html