Last Updated:
3 Toxic Household in House: हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक डॉक्टर ने बताया है कि आपके घर में 3 तरह के टॉक्सिक चीजें हैं जिन्हें आपको तत्काल अपने घर से निकाल देना चाहिए.

घर में इन 3 चीजों को न रखें.
हाइलाइट्स
- प्लास्टिक कटिंग बोर्ड सेहत के लिए हानिकारक है.
- स्क्रैच नॉन-स्टिक पैन से प्रजनन स्वास्थ्य को नुकसान.
- खुशबू वाले कैंडल हार्मोन में परिवर्तन ला सकते हैं.
3 Toxic Household in House: हमारे घर में जरूरत के लिए कई चीजें होती हैं. इन चीजों के बिना हमारा काम नहीं चलता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जिसके बिना काम चले या न चलें बहुत नुकसानदायक होती हैं. हार्वर्ड मेडकल हेल्थ के एक गैस्ट्रो डॉक्टर सौरभ सेट्ठी ने बताया कि अगर घर में ये तीन टॉक्सिक चीजें हैं तो इन्हें तुरंत घर से बाहर कर दें क्योंकि इससे सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है. डॉ. सौरभ सेट्ठी हार्वर्ड और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मेडिकल की डिग्री हासिल की है. आइए जानते हैं कि ये तीन चीजें क्या-क्या हैं और इनसे क्या-क्या नुकसान होती है.
इन 3 टॉक्सिक चीजों को बाहर करें
1. प्लास्टिक कटिंग बोर्ड-आप अपने किचन में सब्जियों को काटने के लिए एक बोर्ड तो रखते ही होंगे. अगर आप प्लास्टिंग कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसे अभी बदल दीजिए. क्योंकि जब आप इस बोर्ड पर सब्जियों को काटेंगे तो इनमें प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण चिपक जाएंगे. जब यह शरीर के अंदर चले जाएंगे तो लंबे समय बाद यह बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा. दरअसल, जब प्लास्टिक बोर्ड कुछ समय बाद कट-फट जाता है इसमें से टॉक्सिक मैटेरियल रिलीज होने लगता है. इसमें पहले से ही बैक्टीरिया और अन्य फंगस भी होते हैं.
2. स्क्रैच नॉन-स्टिक पैन-आजकल नॉन-स्टिक बर्तनों का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है. हर किचन में कोई न कोई पैन नॉन-स्टिक होता ही है. इसे इस्तेमाल करना आसान होता है, इसलिए लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं लेकिन यह खतरनाक है. अगर पैन में स्क्रैच हो जाए या कट-फट जाए तो इसमें से पोली फ्लुरोएल्काल सब्सटांसेज (PFAs) निकलने लगते हैं. डॉ. सौरभ सेट्ठी ने बताया कि पीएफए प्रजनन स्वास्थ्य को खराब कर देता है. इसलिए इसकी जगह स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल करना चाहिए.
3. सेंट वाला केंडल लाइट- कुछ लोग अपने घरों में खुशबू वाले केंडल का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग तो इसे कभी-कभी जलाते हैं लेकिन कुछ लोग इसे नियमित तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि खुशबू वाले कैंडल से पूरे घर में खुशबू फैल जाती है लेकिन ये कैंडल फेटेलेट्स से बने रहते हैं जो शरीर के हार्मोन में परिवर्तन ला देते हैं. यह प्रजनन स्वास्थ्य के लिए बहुत खराब है. ऐसे में यदि आपको जलाना ही है तो बिन खुशबू वाले कैंडल लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए.
February 05, 2025, 10:05 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-harvard-doctor-says-3-toxic-household-items-present-in-your-homes-2-in-kitchen-9008239.html