Last Updated:
Baghpat: आयुर्वेद में ऐसी बहुत सी औषधियां हैं जो शरीर के लिए वरदान मानी जाती हैं. इन्हीं में से एक है बाय खुम्बा जिसके इस्तेमाल से तमाम रोगों से मुक्ति पायी जा सकती है.

बाय खुम्बा
हाइलाइट्स
- बाय खुम्बा पाचन शक्ति सुधारती है.
- मधुमेह और हृदय रोगों में आराम देती है.
- डॉक्टर की सलाह से ही बाय खुम्बा का उपयोग करें.
बागपत. बाय खुम्बा एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल पाचन शक्ति को सुधारने में, भूख बढ़ाने में और मधुमेह और हृदय संबंधित बीमारियों में ठीक करने में होता है. इसके इस्तेमाल से ये समस्याएं तेजी से खत्म होती हैं. हालांकि बाय खुम्बा का इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में, जरूरी मात्रा में ही करना चाहिए. कोई गंभीर बीमारी हो तो पहले डॉक्टर से परामर्श ले लेना चाहिए इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए.
चिकित्सक का क्या है कहना
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने Bharat.one से बातचीत करते हुए बताया कि बाय खुम्बा एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल करने से शरीर को चौंकाने वाले फायदे होते हैं. ये एक ऐसी औषधि है, जो आसानी से बाजार में मिल जाती है. इसके इस्तेमाल से पाचन में तेजी से सुधार होता है, भूख बढ़ती है और शरीर में ताकत पैदा होती है. ये शरीर को ताकत देने वाली औषधि है. इसका इस्तेमाल करने से हृदय रोगों में तेजी से आराम मिलता है.
इन बीमारियों में देती है आराम
हृदय संबंधी समस्याओं को रोकने के साथ ये हृदय को ताकत देने का काम करता है और मौसम बदलने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी तेजी से आराम देता है. ये मधुमेह रोगियों में भी तेजी से आराम देने का काम करती है. ये मधुमेह को कंट्रोल करने के साथ, शरीर में होने वाली कमजोरी को भी दूर करने का काम करती है.
कैसे करते हैं इसका प्रयोग
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि बाय खुम्बा का अधिकतर इस्तेमाल चूर्ण के रूप में किया जाता है. इसके चूर्ण का इस्तेमाल आप दूध और पानी के साथ कर सकते हैं और इसका नियमित इस्तेमाल शरीर पर चौंकाने वाले फायदे देता है. हालांकि इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से बात करना जरूरी है. अपनी समस्या के हिसाब से उनके कहे अनुसार ही डोज, परहेज आदि तय करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bai-khumbu-is-a-miraculous-ayurvedic-medicine-it-is-a-panacea-for-diabetes-and-heart-related-diseases-local18-9134742.html