Wednesday, February 12, 2025
27.1 C
Surat

चावल खाने का सही समय और इसके फायदे: जानें विशेषज्ञों की राय


Last Updated:

चावल भारतीय खानपान का अहम हिस्सा है. दोपहर में चावल खाना सही है क्योंकि मेटाबॉलिज्म तेज होता है. रात में चावल खाने से वजन बढ़ सकता है. चावल ऊर्जा, पाचन और हृदय स्वास्थ्य में मदद करता है.

दिनरात चावल खाना गलत! इसे खाने का यह है सही समय, बीमारियों से मिल जाएगी छुट्टी

चावल हर दिन खाना सही नहीं माना जाता है.

हर भारतीय रसोई में चावल को अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है. अधिकतर लोगों को रोटी से ज्यादा चावल खाना पसंद है. यह आसानी से पचने वाला, हल्का और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर भोजन है, जो शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है. हालांकि, यह जानना जरूरी है कि चावल कब खाना सबसे फायदेमंद होता है और कब इसे खाने से बचना चाहिए. गलत समय पर चावल खाने से वजन बढ़ने और स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा हो सकता है. आइए जानते हैं कि दिन में चावल खाने का सही समय क्या है और इसके फायदे.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, डाइट एक्सपर्ट के मुताबिक, चावल का सेवन दिन के समय करना सबसे सही माना जाता है. खासतौर पर, दोपहर के भोजन में चावल खाने की सलाह दी जाती है. इसका मुख्य कारण यह है कि दिन के दौरान हमारी मेटाबॉलिज्म दर (metabolism rate) अधिक होती है, जिससे चावल आसानी से पच जाता है. रात के समय चावल खाने से बचना चाहिए क्योंकि इस समय मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे चावल का पाचन धीमा हो सकता है. इससे वजन बढ़ने, ब्लड शुगर के बढ़ने और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है.

चावल खाने के फायदे
चावल में कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है. यह शारीरिक और मानसिक थकान को कम करने में मदद करता है. चावल हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन है. यह पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है. खासकर, सफेद चावल का सेवन पाचन समस्याओं जैसे अपच या दस्त में फायदेमंद हो सकता है. चावल ग्लूटेन-फ्री होता है, इसलिए यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है. ब्राउन राइस में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट अधिक होते हैं, जो हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. चावल में सोडियम की मात्रा कम होती है, जिससे यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करता है.

रात में चावल खाने से नुकसान
रात के समय चावल खाने से वजन बढ़ने का खतरा रहता है क्योंकि यह कैलोरी में उच्च और फाइबर में कम होता है. रात में चावल खाने से ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है, जिससे डायबिटीज के मरीजों को नुकसान हो सकता है.

सही तरीके से चावल का सेवन कैसे करें?
चावल के साथ सब्जियां, दाल या प्रोटीन युक्त भोजन शामिल करें. ब्राउन राइस का सेवन करें क्योंकि इसमें फाइबर और पोषक तत्व अधिक होते हैं. चावल को तलने या ज्यादा मसालेदार बनाने से बचें. चावल खाने का सबसे अच्छा समय दोपहर का भोजन है. सही समय और मात्रा में चावल खाने से यह आपके स्वास्थ्य को फायदा पहुंचा सकता है,. हालांकि, यदि आप वजन कम करना चाहते हैं या डायबिटीज जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं, तो चावल का सेवन डॉक्टर या डाइटिशियन की सलाह के अनुसार करें.

homelifestyle

दिनरात चावल खाना गलत! इसे खाने का यह है सही समय, बीमारियों से मिल जाएगी छुट्टी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-which-time-is-best-for-having-rice-in-food-it-is-good-for-digetion-and-heart-8984894.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img