Saturday, December 7, 2024
24 C
Surat

छोटे से गोल-मटोल इस सुर्ख फलों में पावरफुल शक्ति, विज्ञान ने भी माना लोहा, कैंसर को भी रोकने में सक्षम


Amazing benefits of Karonda: करौंदा देखने में बेहद सुंदर लगता है. छोटे से गोल-मटोल करौंदा देखने में हल्का सफेदी लिए सुर्ख होता है. जब यह पक जाता है तो पूरी तरह से सुर्ख लाल दिखता है. करौंदा में विटामिन सी प्रचूर मात्रा में पाया जाता है जिसके कारण यह शरीर में इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. इसके अलावा इसमें फाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक करौंदा कई तरह के कैंसर के रिस्क को कम कर सकता है. करौंदा से बैड कोलेस्ट्रॉल भी कम किया जा सकता है.

करौंदा के फायदे

1. कोलेस्ट्रॉल को भगाता- टीओआई के मुताबिक करौंदा में इनसॉल्युबल फाइबर होता है. इनसॉल्युबल फाइबर डाइजेस्टिव जूस के साथ जुड़ जाता है जिसके कारण यह जेल की तरह बनने लगता है और यह बैड कोलेस्ट्रॉल को खुद में बांध लेता है और शरीर से बाहर निकल जाता है. इस तरह करौंदा एलडीएल को शरीर में रहने नहीं देता.

2. डाइजेशन में फायदेमंद-इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक करौंदा में पर्याप्त मात्रा में सॉल्युबल फाइबर होता है जो फाइबर पेट की लाइनिंग को स्मूथ करता है. इससे पेट में बाओल मूवमेंट सही रहता है. इस कारण पेट से जुड़ी समस्याओं का जोखिम कम हो जाता है. करौंदा में पेक्टिन नाम का फाइबर भी होता है जो कब्ज, पेट दर्द, पेट में क्रैंप आदि को दूर करता है.

3. मूड सही रखता – मूड को कबाड़ करने के लिए कॉर्टिसोल हार्मोन की अधिकता है लेकिन जब शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन बढ़ जाता है तो कॉर्टिसोल कम हो जाता है और मूड बहुत बेहतर हो जाता है. सेरोटोनिन के कारण तनाव भी घट जाता है. करौंदा में सेरोटोनिन बढ़ाने वाला गुण होता है. इसके साथ ही करौंदा में मैंग्नीशियम और ट्रिप्टोफेन कंपाउड होता है जो दिमाग के न्यूरोट्रांसमीटर को रिलेक्स फील कराता है.

4. शुगर सहित क्रोनिक बीमारियों से बचाता – करौंदा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है. एंटी-इंफ्लामेटरी का मतलब है शरीर से इंफ्लामेशन को हटाता है. कई क्रोनिक बीमारियां तब होती है जब कोशिकाओं में इंफ्लामेशन बढ़ने लगता है. इस प्रकार करौंदा का सेवन ब्लड शुगर को घटाता है और हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करता है.

5. कैंसर रोधी गुण-एनसीबीआई जर्नल के मुताबिक करौंदा में एंटी-कैंसर गुण है. रिसर्च में पाया गया कि करौंदा की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीकैंसर और एंटीबैक्टीरियल गुण होता है. करौंदा की पत्तियां कई तरह के कैंसर के जोखिम को कम करता है.

इसे भी पढ़ें-हार्वर्ड ने बताया कैसी होनी चाहिए हेल्दी थाली, इस फॉर्मूले से खाएंगे तो दूर भागती रहेंगी बीमारियां, हमेशा रहेंगे हेल्दी

इसे भी पढ़ें-किडनी और लिवर की गंदगी को हर कोने से क्लीन स्विप करने में माहिर हैं ये 5 सस्ते फूड, शरीर का टॉक्सिन भी हो जाएगा बाहर, देखें लिस्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-health-benefits-of-karonda-reduce-risk-of-cancer-blood-sugar-inflammation-boost-digestion-8539014.html

Hot this week

natural moisturizer aloe vera benefits for winter skin care sa – Bharat.one हिंदी

04 एलोवेरा: एलोवेरा में एलोवेरा, आर्गन ऑयल और...

राम भक्तों के लिए खुशखबरी, फरवरी में करें प्रभु राम और इन मंदिरों का दर्शन

अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र...

Topics

natural moisturizer aloe vera benefits for winter skin care sa – Bharat.one हिंदी

04 एलोवेरा: एलोवेरा में एलोवेरा, आर्गन ऑयल और...

राम भक्तों के लिए खुशखबरी, फरवरी में करें प्रभु राम और इन मंदिरों का दर्शन

अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र...

हथेली के इस हिस्से पर है तिल तो अमीर होगा शख्स, जानें आप अपना भी भविष्य

सामुद्रिक शास्त्र में हथेली पर तिलों का बहुत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img