Jasmin Bhasin Contact Lens Accident: बीते कई दिनों से एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की आखों का ट्रीटमेंट चल रहा था, दरअसल कॉन्टैक्ट लेंस के वजह से उनकी आखें खराब हो गई थी. इस एक्सीडेंट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था और सभी उनके ठीक हो जाने की प्रार्थना कर रहे थे. जैस्मीन अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं. उनकी आखों का ट्रीटमेंट डॉक्टर ने सफलतापूर्वक पूरा कर दिया है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने उन्हें शुक्रिया करते हुए कहा कि वो इस एक्सीडेंट के बारे में लोगों को सही जानकारी दें.
जैस्मीन ने अपनी मेडिकल टीम को थैंक्यू बोलते हुए, अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने देखा कि बहुत से लोग मेरे साथ हुई दुर्घटना के बाद डर गए हैं और गलत जानकारी अपने पास रख रहे हैं. अब कई लोग कॉन्टैक्ट लेंस का उपयोग करने से भी डर रहे होंगे. दोस्तों, मैं 20 सालों से लेंस का उपयोग कर रही हूं और यह पहली बार है जब मेरे साथ कोई दुर्घटना हुई है. यहां @drmehtahimanshu @vissioneye हैं जो इस जर्नी में मेरे साथ थे और मुझे ठीक होने में मदद की.”
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-jasmine-bhasin-made-this-big-mistake-while-wearing-contact-lenses-you-should-not-do-know-from-the-actress-eye-specialist-gave-this-important-advice-8546285.html