Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

झांसी में बारिश के बाद बढ़े डेंगू के मरीज…एक्सपर्ट से जानें लक्षण और बचाव के उपाय


झांसी. बारिश का मौसम शुरु होते ही बीमारियां भी बढ़ने लगती हैं. बारिश के समय डेंगू के भी कई मामले सामने आने लगते हैं. झांसी में भी डेंगू के मरीज बढ़ने लगे हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी भी शुरु कर दी है. झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक वार्ड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज के वार्ड नं 7 को डेंगू वार्ड बनाया गया है.

गौरतलब है कि डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो एडीज मच्छर द्वारा फैलता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ो में दर्द, उल्टी, और त्वचा पर लाल दाने शामिल हैं. डेंगू में मरीजों का प्लेटलेट काउंट तेजी से घटने लगता है . आमतौर पर प्लेटलेट काउंट 150000 से ज्यादा होना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्लेटलेट काउंट 40,000-100,000 के बीच रहने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इससे नीचे प्लेटलेट काउंट खतरनाक हो सकती है.

इन बातों का रखें ध्यान
मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. जकी सिद्दीकी ने कहा कि डेंगू का मच्छर अक्सर साफ पानी में ही पैदा होता है. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि साफ पानी जमा ना होने दें. घर के आसपास, कूलर में, झाड़ियों में कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें. इसके साथ ही पूरी बाजू के कपड़े पहनें. ओडोमोस लगाएं. खुद को पूरी तरह सुरक्षित रखें.

ऐसे करें बचाव
डॉ. जकी ने कहा कि डेंगू के लक्षण अगर दिखाई दें तो तुरंत अपनी जांच करवाएं. दवाई के लिए सिर्फ पैरासीटामोल ही लें. ऐसी कोई दवा ना खाएं, जिससे प्लेटलेट की संख्या में गिरावट आए. उन्होंने बताया कि दुनिया के कई देशों में डेंगू के वैक्सीन तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन बाजार में आ जाएगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dengue-patients-started-increasing-with-rain-in-monsoon-know-symptoms-and-prevention-measures-8538967.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img