Taylor Swift song can save your life: पॉप म्यूजिक की दुनिया में टेलर स्विफ्ट का कोई जवाब नहीं है. पूरे ब्रिटेन में कई साल तक टेलर स्विफ्ट के गाने नंबर 1 पर बने रहे. वही दुनिया में टेलर स्विफ्ट सबसे अधिक सफल कलाकार मानी जाती है. निजी सफलता से कहीं ज्यादा वह दुनिया में लाखों लोगों की जान भी बचा सकती है. यह बात हम नहीं बल्कि एक रिसर्च में कही गई है. दरअसल, मेलबर्न में मोनाश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि टेलर स्विफ्ट के गानों हार्ट अटैक वालों को भी नई जिंदगी दे सकता है.
किस तरह करता है काम
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी पॉप स्टार के कम से कम 50 ऐसे गाने हैं जिन्हें अगर हार्ट अटैक वाले मरीज को सीपीआर देने के समय बजाया जाए तो मरीज की जान जल्दी वापस आ सकती है. हालांकि सिर्फ टेलर स्विफ्ट ही नहीं दुआ लिपा, हैरी स्टाइल, डिजल रास्कल, बिलिस एलिस, एरिथा फ्रेंकलिन और द बीटल्स के गानों से इस स्थिति में जान बचाई जा सकती है. दरअसल, जब हार्ट से अचानक खून पंप होना बंद हो जाता है तब कार्डिएक अरेस्ट आता है. इस स्थिति में सांसें बंद हो जाती है. मरीज की सांसें दोबारा से वापस लाने के लिए सीपीआर यानी कार्डियोपल्मोनरी रिसुसिएशन दिया जाता है. यह इमरजेंसी प्रक्रिया है जो कुछ मिनट के अंदर ही देना होता है.
इस प्रक्रिया से मरीज की जान बच जाती है. इसमें छाती को विशेष तरह से दबाया जाता है जिससे हार्ट पंप करना शुरू कर देता है. सीपीआर से जान बचने की संभावना बढ़ जाती है लेकिन हार्ट को अपनी लय में लाने के लिए छाती को 100से 120 प्रति मिनट की दर से दबाना होता है. इतनी जल्दी-जल्दी छाती को दबाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए डॉक्टर भी समझ नहीं पाते कि सीपीआर सही हो रहा है या नहीं. शोधकर्ताओं के मुताबिक संगीत इसी गैप की भारपाई कर सकता है. यानी इस गति को बढ़ा सकता है.
50 से ज्यादा पॉप गाने सीपीआर के वक्त प्रभावी
शोधकर्ताओं ने पाया कि 50 से अधिक गानों में ऐसी शक्ति है जो सीपीआर देने के समय छाती के दबाने की गति को बढ़ा सकता है. विक्टोरियन हार्ट अस्पताल, मेलबोर्न के प्रोफेसर स्टीफन निकोलस कहते हैं कि टेलर स्विफ्ट का संगीत इस पीढ़ी का सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली संगीत है. चूंकि पुराने जमाने के जो प्रसिद्ध गाने हैं, वे युवाओं के बीच अपनी प्रासंगिकता खो रहे हैं, इसलिए प्रति मिनट अधिकतम बीट्स वाले नए गानों की पहचान जरूरी है. रिसर्च में पाया गया कि पॉप संगीत में प्रति मिनट औसतन 116 बीट्स होते हैं. इसलिए छाती के दबाने की गति को भी बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि सीपीआर बहुत ही आवश्यक प्रशिक्षण है. दुनिया भर में इस प्रक्रिया को सीखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. इस प्रक्रिया के दौरान पॉप संगीत का भी सही से इस्तेमाल करना जानना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-क्या KISS करने से इंफेक्शन होता है? डर हो रहा है तो एक्सपर्ट से जान लीजिए सच्चाई
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 16:30 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-listening-taylor-swift-song-can-save-your-life-during-heart-attack-research-revealed-lifesaving-magic-hidden-in-music-8544703.html