Monday, October 7, 2024
31.3 C
Surat

डायरिया से बचाव के लिए बरतें ये सावधानी, लापरवाही में चली जाती है जान


रिपोर्ट- अरविन्द दुबे

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले में इन दिनों डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. करमा, घोरवल, राबर्ट्सगंज, बभनी , दुद्धी और चोपन विकासखंड में डायरिया के मरीज मिलने से हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप कर लोगों को दवाइयां और क्लोरिन की गोलियां बांट रही है. खुद जिला सीएमओ अश्वनि सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है और गांवों में जाकर लोगों को पानी उबालकर शुद्ध पानी पीने व घरों के आसपास साफ सफाई रखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.

जिले में इन दिनों 100 से ज्यादा मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. जिला अस्पताल में 24 घंटे में ही 40 से ज्यादा मरीज पहुंच गए. शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है. जिला सीएमओ अश्वनि सिंह खुद कैंप कर बढ़ते डायरिया से लोगों को बचाव के उपाय और जानकारियां बांट रहे हैं.

सीएमओ द्वारा अन्य गैर सरकारी संस्थाओं से भी स्थानीय तौर पर मदद करने की अपील की गई है. जिसके बाद कई गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा दवाइयां का वितरण, चिकित्सा कैंप लगाकर मौक़े पर इलाज करना, साफ-सफाई और लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

बरतें ये सावधानी
बभनी के पोखरा गांव में हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग और सीएचसी बभनी के संयुक्त बैनर तले स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया है. डायरिया पर रोक लगाने के लिए शिविर में 98 मरीजों की जांचकर दवा दी गई. डॉ0 अश्वानी सिंह ने मरीजों को सलाह दी कि घर में पानी उबाल कर ही सेवन करें. बासी भोजन न करें. घर अथवा आसपास पानी जमा न होने दें. साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें.

इस दौरान जिले के अलग अलग इलाकों में 300 से ज्यादा मरीजों का उपचार किया गया. जिले के अलग-अलग इलाको में स्वास्थ्य कैंप लगाया जा रहा है. लोगो में क्लोरिन का वितरण, गांवों में मच्छर दानी, डीडीटी छिड़काव और लोगों को जागरूक और सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-take-these-precautions-to-prevent-diarrhea-carelessness-can-lead-to-death-8665168.html

Hot this week

छतरपुर का महामुलिया उत्सव: बच्चों के लिए खास, 15 दिन तक चलता है यह अनोखा पर्व

छतरपुर: आधुनिक दौर में जहां बच्चे ज्यादातर समय...

Topics

रामग्राम के बौद्ध स्तूप में आखिर क्या है खास, इतिहासकार से जानें रहस्य

महाराजगंज जिले के चौक क्षेत्र स्थित रामग्राम अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img