रीवा: ज्यादा तनाव और उम्र ढलने के साथ चेहरे पर डार्क सर्कल और झुर्रियां दिखने लगती हैं. ऐसे में लोग इनका इलाज कराने के पार्लर में महंगे मसाज यो फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, आज हम आपको इस समस्या का देसी इलाज बताते हैं. इमली से बने फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखना है. फिर गुनगुने पानी से धो लेना है. घर पर तैयार नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल आपको कुछ ही समय में कमाल के नतीजे देगा.
रीवा की ब्यूटीशियन ने बताया कि स्किन केयर के लिए आप कई तरह से इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले इमली से बीज अलग कर पल्प को 10 से 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखना होगा. इसके बाद इस पल्प को मिक्सर में बारीक पेस्ट बनाना होगा. तैयार इमली के पेस्ट में थोड़ा शहद मिलाएं और इसे स्किन पर मास्क की तरह लगा लें. 20 से 25 मिनट बाद मसाज करते हुए मास्क को पानी से धो लें.
दही के साथ ऐसे करें इस्तेमाल
इसके अलावा आप इमली के पेस्ट में दही मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. तैयार मिश्रण को केवल 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें. इसके बाद हल्का मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें. इमली में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और शुष्कता को रोकने में मदद करते हैं. इमली में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. विटामिन सी पिगमेंटेशन को कम करने, स्किन की रंगत में सुधार करने, एक्ने-पिंपल्स की परेशानी को कम करने और स्किन को चमकदार बनाए रखने में योगदान करता है.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
इमली एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. ये एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को बेअसर कर स्किन पर एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं. इमली नेचुरल हाइड्रोक्सी एसिड (AHAs) से भरपूर होती है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करती है. इससे डेड स्किन सेल्स का सफाया होता है और आपकी त्वचा अधिक चमकदार, साफ और निखरी नजर आती है. इतना ही नहीं, यह स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट करने में मदद करती है, जिससे स्किन अधिक स्मूथ और शाइनी नजर आती है. इमली में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन को कम करते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 19:03 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-tamarind-face-pack-enemy-of-dark-circles-and-wrinkles-prepare-in-10-minutes-know-benefits-8615339.html