Sunday, June 15, 2025
28 C
Surat

डेंगू, बुखार-जुकाम का काल है यह पौधा, एक इंच का टुकड़ा कर देगा आपको एकदम ‘तदरुस्त’-This-plant-cures-dengue-fever-and-cold-one-inch-piece-will-make-you-absolutely-fit


समस्तीपुर : हमारे देश में हजारों पौधों की प्रजातियां हैं, खास तौर पर वे जो बहुमूल्य औषधीय गुणों से भरपूर हैं. आयुर्वेदिक चिकित्सा को प्राचीन काल से ही इसके उपचार गुणों के लिए अत्यधिक महत्व दिया जाता रहा है, आज भी जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए व्यापक रूप से किया जाता है. इन जड़ी-बूटियों में गिलोय का पौधा भी शामिल है, जो अपने अमृत जैसे गुणों के लिए जाना जाता है.

गिलोय के पौधे की पत्तियों और फूलों को मधुमेह, बुखार और कई अन्य बीमारियों के लिए रामबाण माना जाता है. बता दें कि गिलोय में कोशिकाओं को समृद्ध करने की क्षमता होती है. यह हमारे शरीर में मौजूद मृत कोशिकाओं को ठीक करने की क्षमता रखती है. जिस तरह अमृत पीने से इंसान की मृत्यु नहीं होती, उसी तरह गिलोय का सेवन हमारे शरीर की कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाता है. इसके औषधीय लाभ 10 अलग-अलग बीमारियों के इलाज तक फैले हुए हैं. आइए गिलोय के औषधीय गुणों के बारे में बता दे कि इसका उपयोग डायबिटीज, ज्वर यानि बुखार, डेंगू, अपच, खांसी,एनीमिया इत्यादि बीमारियों से ग्रहित लोग जब इसका सेवन करते हैं तो वह स्वस्थ हो जाते हैं.

क्या कहते हैं आयुर्वेदाचार्य
आयुर्वेद के क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले आयुर्वेदाचार्य व मोहनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी बालेश्वर शर्मा ने Bharat.one को बताया कि गिलोय के सभी भाग – पत्ते, जड़ और तना – स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं, जिसमें तना सबसे अधिक विभिन्न रोगों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है.

गिलोय में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और कैंसर विरोधी गुण होते हैं, जो डायबिटीज ,बुखार, पीलिया, गठिया, मधुमेह, कब्ज, एसिडिटी, अपच और मूत्र रोगों जैसी स्थितियों से राहत प्रदान करते हैं. उन्होंने बताया कि गिलोय का पौधा जानबूझकर नहीं लगाया जाता है; यह प्राकृतिक रूप से जंगल में उगता है, लेकिन इसका सेवन करने से कई बीमारियों से बचाव हो सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-plant-cures-dengue-fever-and-cold-one-inch-piece-will-make-you-absolutely-fit-8539536.html

Hot this week

Topics

आया व्हीलचेयर पर, लौटा अपने पैरों पर… इस मंदिर होते हैं ऐसे चमत्कार, देखकर..

Bhilwara News: भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ सीमा पर स्थित झांतला माता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img