Right way to use a copper vessel for drinking water: इन दिनों लोग हेल्थ(Health) कॉन्शस हुए हैं और प्लास्टिक बोतलों की तुलना में मेटल के बर्तनों का इस्तेमाल करने लगे हैं. कई लोग स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं तो कई तांबे की बोतल में पानी पीना(Drinking Water) अधिक हेल्दी समझते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तांबे के बर्तन में अगर आप पीने का पानी स्टोर कर रहे हैं और इसका अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके पाचन तंत्र में समस्या हो सकती है? हाल ही में हेल्थ कोच ल्यूक कॉटिन्हो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी. यही नहीं, यह भी बताया कि इसके इस्तेमाल का सही तरीका क्या है.
क्यों खतरनाक?
हेल्थ एक्सपर्ट ल्यूक कॉटिन्हो ने बताया कि कॉपर बर्तन में पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इस्तेमाल से पहले इसका सही तरीका जानना जरूरी है. अगर आप इस्तेमाल के समय कुछ गलतियां कर रहे हैं, तो ये आपके पाचन में परेशानी कर सकता है, शरीर में जिंक की कमी कर सकता है, पेट में दर्द रह सकता है और भी कई परेशानियां हो सकती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-right-way-to-use-copper-vessel-for-drink-water-otherwise-it-make-you-sick-know-experts-luke-coutinho-opinion-before-use-8566706.html