बागपत: वंशलोचन एक ऐसी औषधि है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में मजबूती लाती है. वंशलोचन को तबाशीर के नाम से भी जाना जाता है. यह देखने में सफेद रंग का क्रिस्टल जैसा होता है. शारीरिक कमजोरी, नपुंसकता, मूत्र संक्रमण, छाती की बीमारियों, खांसी और श्वसन रोग में भी उपयोग करने से बहुत तेजी से फायदा पहुंचता है. व्यक्ति इसके नियमित इस्तेमाल से करीब एक दर्जन से अधिक बीमारियों से अपने आप को सुरक्षित रख सकता है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक ने बताया लाभ
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सुनीता सोनल धामा बागपत के निधि क्लिनिक खेकड़ा में बैठते हैं. उन्होंने बताया कि वंशलोचन एक खास तरह की औषधि है और बाजार में आसानी से किसी भी आयुर्वेद की दुकान पर मिल जाती है. वंशलोचन एक सस्ती और आयुर्वेदिक औषधि है, जो आपको एक दर्जन से अधिक बीमारियों से सुरक्षित रखती है.
यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को तेजी से बढ़ाती है और शारीरिक कमजोरी को दूर करती है. मूत्र संबंधित सभी विकारों को तेजी से दूर करने का कार्य करती है. स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं को धीरे-धीरे ठीक कर देती है. इसका इस्तेमाल आप दूध के साथ कर सकते हैं, जिससे यह शरीर में तेजी से फायदा पहुंचाती है.
जानें कौन-कौन से हैं पोषक तत्व
वंशलोचन को कई नामों से जाना जाता है, इसे तबासीर, बांस काबर, वंशकपूर, बांस कपूर भी कहा जाता है. वंशलोचन में कैल्शियम के साथ सोडियम, जिंक, कॉपर, पोटाशियम, फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं. वंशलोचन का इस्तेमाल आप ड्राई फ्रूट्स के बनाए गए लड्डुओं में मिलाकर कर सकते हैं.
वहीं, रोजाना इसका इस्तेमाल आप दूध के साथ कर सकते हैं. वंशलोचन को बारीक से पीसकर इसका चूर्ण बनाकर भी लिया जा सकता है. यह किसी भी औषधि के साथ मिलाकर खायी जा सकती है.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 14:47 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ayurvedic-doctor-baghpat-health-tips-body-becomes-strong-vanshlochan-medicine-know-benefits-8633168.html